Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं, जिनमें एक जामताड़ा जिले की नाला विधानसभा सीट है. नाला विधानसभा सीट पर 2024 में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट पर बीजेपी ने माधव चंद्र महतो को टिकट दिया है, जो इस क्षेत्र में एक मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. वहीं सीपीआई ने कनई चंद्र को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो इलाके में अपनी पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने रवींद्रनाथ महतो को उतारा है, जो इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मैदान में हैं. झारखंड लोक जनमोर्चा (JLKM) के उम्मीदवार रघुबीर यादव भी इस चुनाव में सियासी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान है और 23 नवंबर यानी आज परिणामों से यह साफ होगा कि किसकी किस्मत चमकेगी और किसे पटखनी मिलेगी.
नाला विधानसभा सीट जामताड़ा जिले का हिस्सा है और यह दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट झारखंड राज्य की शुरुआत के समय से ही महत्वपूर्ण रही है. 2005 में जब झारखंड राज्य का गठन हुआ, तब इस क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव हुआ था. उस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दिग्गज नेता रवींद्रनाथ महतो ने जीत हासिल की थी और उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता सत्यानंद झा को नजदीकी अंतर से हराया था. इस जीत के बाद, रवींद्रनाथ महतो को विधायक का दर्जा मिला. नाला सीट पर यह जीत और हार की कहानी काफी दिलचस्प रही है, और यहां का चुनावी माहौल हमेशा सियासी दलों के लिए एक बड़ी चुनौती रहता है.
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में नाला से JMM रवींद्रनाथ महतो ने 61356 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज की थी. रवींद्रनाथ महतो ने BJP के सत्यानंद झा को हराया था जिन्हें 57836 वोट मिले थे. JMM को कुल वोटों का 35% वोट मिला था. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी जेएमएम के रवींद्रनाथ महतो ने नाला से 56131 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के सत्यानंद झा को हराया था जिन्हें 49116 वोट मिले थे. जेएमएम को कुल वोटों का 33.7% वोट मिला था. JMM ने एक बार फिर रवींद्रनाथ महतो को मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बदला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार जेएमएम को बीजेपी कैंडिडेट से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.