Bishrampur Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड के पलामू जिले में स्थित बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र ने हालिया चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लगातार समर्थन दिया है. बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा के राम चंद्र चंद्रवंशी और कांग्रेस से सुधीर कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वर्ष 2019 में दूसरे नंबर पर रहे बसपा के राजेश मेहता भी चुनावी दंगल में दांव लगा रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने 40,635 मत प्राप्त करके इस सीट पर जीत हासिल की थी. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राजेश मेहता थे, जिन्हें 32,122 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह को 27,820 वोटों का समर्थन मिला.
इससे पहले वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भी रामचंद्र चंद्रवंशी ने भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में 37,974 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उस समय उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय कुमार दुबे थे, जिन्हें 22,417 वोट मिले थे. वहीं, बसपा के अशर्फी राम को 19,145 मत मिले थे. यह आंकड़े बिश्रामपुर क्षेत्र में भाजपा की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं.