भोजपुर : सात विधानसभा वाले भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का शनिवार को मतगणना होने वाला है. चुनाव के बाद बहुत ही उत्सुकता से तरारी की जनता मतगणना का इंतजार कर रही है. यहां मूल रूप से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच कांटे का टक्कर है. इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है. विशाल प्रशांत, तीन बार विधायक रहे सुनील पांडे के बेटे हैं. प्रशांत किशोर को ऐन मौके पर यहां से अपना प्रत्याशी भी बदलना पड़ा था. विधायकों का कार्यकाल भले ही मात्र एक साल का होगा, लेकिन राजनीतिक पंडित इसे 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे हैं. इस चुनाव के परिणाम बताएंगे कि प्रशांत किशोर को अभी बिहार के लोग कितनी गंभीरता से लेते हैं.
तरारी विधानसभा में हुए उपचुनाव में लगभग 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मतदान से यह 4 फीसदी कम था. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था, तब माले से ही सुदामा प्रसाद यहां से जीत हासिल किए थे. उस समय निर्दलीय चुनाव लड़े सुनील पांडेय 63 हजार वोट हासिल किए थे, लेकिन लगभग 12 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे. यह उपचुनाव जहां भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की हार का बदला लेने का है, तो वहीं माले के लिए अपना दबदबा कायम रखने का है.