श्योपुर (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट जहां उपचुनाव के लिए बीजेपी से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा के बीच सीधा मुकाबला है. 2024 के पहले तक रामनिवास रावत का नाम मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में लिया जाता था.
कांग्रेस से भाजपा में गए रामनिवास
ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं. विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव 1990 में जीता था. हालांकि, कांग्रेस से नाराज होकर वह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. उन्होंने 2023 में बीजेपी के बाबूलाल मेवरा को हराया था.
भाजपा से कांग्रेस में गए मुकेश
वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा से कांग्रेस में आए 42 साल के मुकेश मल्होत्रा को रामनिवास रावत के समाने उतारा है. मुकेश को जमीनी नेता माना जाता है. बीजेपी सरकार ने वह सहरिया विकास प्राधिकरण से अध्यक्ष भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में शामिल हो गए. 2023 के चुनाव में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे. तब उन्हें 45 हजार वोट मिले थे.
उपचुनाव में कम वोटिंग
राजनीति के जानकारों की मानें तो 2023 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा था, जो कांग्रेस के पक्ष में रहा. इस बार 13 नवंबर को हुई वोटिंग में हल्की गिरावट हुई है. उपचुनाव में 77.85 प्रतिशत वोट गिरे हैं, जबकि पिछली बार 81.33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां कुल 2 लाख 54 हजार वोटर है. बता दें कि चुनाव के दौरान यह सीट काफी चर्चा में रही. चुनाव के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को विजयपुर जाने से भी रोक गया था. दोनों नेताओं को धरने पर बैठने पड़ा था.
रामनिवास का गढ़!
राजनीतिक विशेषज्ञों और एग्जिट पोल की रिपोर्ट के अनुसार, विजयपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टियों ने जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. बुधनी से ज्यादा चर्चा में विजयपुर सीट रही. वोटिंग के दौरान हिंसा ही खबरें भी सामने आई थी. हालांकि, यहां बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है. रामनिवास की वापसी होने के पूरे चांस हैं. हालांकि, जीत-हार का अंतर ज्यादा नहीं होगा. क्योंकि, यह क्षेत्र रामनिवास रावत का गढ़ माना जाता है.
रामनिवास को मिले थे इतने वोट
इधर, 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट-52 पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. वर्तमान के बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा और अपने निकटम बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मेवरा को हराया था. इस चुनाव में रामनिवास को 69,646 वोट मिले थे, जबकि बाबूलाल को 51,587 वोट मिले थे.