बड़े ही आशा के साथ साल 2019 में गिरिडीह जिले के डुमरी में झारखंड राज्य खाद्य निगम के द्वारा करीब 1 करोड़ की लागत के साथ गोदाम का निर्माण किया गया था. इसे आज तक उपयोग नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही न इसका सही से रखरखाव किया जा रहा है. टैक्सपेयर की गाढ़ी कमाई से बनाया गया. इस सरकारी गोदाम बनाया गया था. लेकिन, आज भी ये सिर्फ सरकारी लापरवाही की वजह से आज तक उपयोग में लाया नहीं गया. ये गोदाम डुमरी के निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल के पीछे बना हुआ है.
ये राज्य खाद्य निगम का सरकारी गोदाम 1500 मीट्रिक टन की क्षमता का बनकर तैयार है. कुछ खामियों की वजह इसे उपयोग में नहीं लाया गया. इसकी वजह सिर्फ ये बिल्डिंग बनकर ही रह गया. अभी वर्तमान में सरकारी अनाज रखने का काम अंचल कार्यालय में रखने का काम किया जाता है. वहीं वर्तमान में उपयोग किया. जो गोदाम मात्र 500 मेट्रिक टन की क्षमता वाला है.
1500 मीट्रिक टन की क्षमता
वहीं डुमरी प्रखंड में हर महीने मध्यान भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों और जनता को दिया जाना वाला अनाज की सप्लाई 950 मीट्रिक टन है. इसकी वजह से कई बार अनाज को गोदाम के बाहर खुले में रखना पड़ता है. इसकी वजह से कई बार अनाज खराब या सड़ जाता है. इसका नुकसान आम जनता को होता है. इसके बावजूद भी इसपर प्रखंड आपूर्ति विभाग से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
अनाज की सप्लाई 950 मीट्रिक टन
डुमरी प्रखंड आपूर्ति अधिकारी विकास कुमार वर्मा ने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से गोदाम का उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे वो बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि नए गोदाम में चारदीवारी और सुरक्षाकर्मी नहीं होने से की वजह से उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. वो यहां नए है. इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं है. इस बारे में जानकारी लेकर उच्च अधिकारी से बात करेंगे.
Tags: Giridih news, Ground Report, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:39 IST