Dividend Stock: वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनियों अपने शेयरहोल्डरों के लिए अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से डिविडेंड भी दे रही हैं। इसी सिलसिले में जानी-मानी फार्मा कंपनी टॉरेंट फार्मा ने भी अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। टॉरेंट ग्रुप की फार्मा कंपनी, टॉरेंट फार्मा अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 26 रुपये का डिविडेंड देगी। टॉरेंट फार्मा ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड को लेकर डिटेल्स साझा की है, आइए जानते हैं।
शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 17 फरवरी को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे डिविडेंड के पैसे
टॉरेंट फार्मा ने 24 जनवरी की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डरों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 26 रुपये (520 प्रतिशत) के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। बताते चलें कि कंपनी द्वारा शेयरहोल्डरों को दिया जाने वाला ये एक अंतरिम डिविडेंड होगा। टॉरेंट फार्मा ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को बताया कि शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 17 फरवरी या इसके आसपास डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शुक्रवार, 31 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। टॉरेंट फार्मा के शेयर 31 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
बाजार में गिरावट के बावजूद टॉरेंट फार्मा के शेयरों में बड़ी बढ़त
बताते चलें कि आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बावजूद, टॉरेंट फार्मा के शेयरों में आज शानदार बढ़त देखी जा रही है। सोमवार को सुबह 10.41 बजे तक कंपनी के शेयर 82.25 रुपये (2.53%) की बंपर बढ़त के साथ 3330.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, शेयरों ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 3240.05 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 3360.50 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे।