पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अक्सर देखा जाता है कि किसान जब खेती करता है, तो उसमें एक अनुमान के हिसाब से खाद पानी लगा देता है. किसान को बिल्कुल सही जानकारी नहीं होती है कि वह कितना फर्टिलाइजर डालना चाहिए और कितना पानी खेत को देना चाहिए. या फिर खेत को किस चीज की आवश्यकता है. लेकिन अब किसानों को खेती में अच्छा मुनाफा होने वाला है. क्योंकि यूपी के मुरादाबाद में दो छात्रों ने मिलकर एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है. जिसकी मदद से किसानों की पैदावार भी दुगनी होगी और इस प्रोजेक्ट से जमीन की कमी का भी पता लगाया जा सकेगा और किसान को इसके माध्यम से अपने खेतों में खाद पानी डालने की भी जानकारी मिल सकेगी.
किसानों के लिए बनाई फायदेमंद मशीन
कक्षा 10 के छात्र अमन ने बताया कि मैंने किसानों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद मशीन बनाई है. जो किसानों को कई सुविधाएं प्रदान करेगी. अक्सर देखा होगा कि किसान जब खेत में पानी देता है, तो एक अंदाज से देता है. जिससे यह होता है कि पानी ज्यादा होने के कारण फसल खराब हो जाती है. कभी कभार पानी कम भी हो जाता है तो उससे भी फसल को नुकसान होता है. इसके साथ ही सिंचाई में भी काफी दिक्कत आती है. इसके साथ ही खेत की नमी कम होने की वजह से भी फसल खराब हो जाती है. किसान को इन सब चीजों का अंदाजा नहीं हो पता है. तो वह अपनी मिट्टी को चेक करने के लिए लैबोरेट्रीज पर लेकर जाता है.
घर बैठे ही होगी मिट्टी चेक
लेकिन अब किसान को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. किसान इस मशीन की सहायता से खुद ही अपने खेत की नमी और खेत को किस चीज की आवश्यकता है आदि चीजों को चेक कर सकेगा. छात्र अमन ने बताया कि मेरी दादी खेती करती है. जिसकी वजह से मैंने देखा था कि मेरी दादी की कई बार फसल खराब हो गई थी. जिसको देखते हुए मेरे मन में यह आइडिया आया था. इस आईडिया को ध्यान में रखते हुए मैंने यह प्रोजेक्ट बनाया है. इसके साथ ही इसे बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं आया है. मात्र 800 में यह प्रोजेक्ट तैयार हो गया है. यह प्रोजेक्ट मैं और मेरे दोस्त फैसल सिद्दीकी ने मिलकर बनाया है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:46 IST