समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जिला नियोजन कार्यालय समस्तीपुर मोहनपुर रोड सरयुग महाविद्यालय मोहनपुर समस्तीपुर के निकट द्वारा 21 नवंबर 2024 को एक रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके दिए जाएंगे. कैंप में सभांतर माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इच्छुक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
इस नौकरी के लिए माइक्रो फाइनेंस क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा. सैलरी की बात करें तो ₹11,000 प्रति माह तक मिल सकती है. यह जॉब बिहार में ही होगी. सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू के आधार पर होगा, तो अगर आप इस अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 21 नवंबर सुबह 10 बजे जिला नियोजन कार्यालय समस्तीपुर पहुंचे और अपने सपने को साकार करने का मौका न गंवाएं.
क्या कहते हैं जिला नियोजन पदाधिकारी
समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार के आदेश के तहत हम हर महीने दो से तीन रोजगार मेलों का आयोजन करने का लक्ष्य रखते हैं. ताकि इस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवा-युवतियां रोजगार के अवसरों का लाभ उठाकर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं. उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2024 को एक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. इच्छुक युवाओं को 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है और मेला में भाग लेने के लिए बायोडाटा की दो फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी लानी होगी. साथ ही साथ भाग लेने वाले को फॉर्मल ड्रेस में ही शामिल होना होगा. उन्होंने उम्र सीमा के बारे में कहा कि 18 से 30 साल के बीच क्या अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
Tags: Bihar News, Job and career, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:51 IST