मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है. जहां पर सबसे अधिक खेती किसानी की जाती है.अब किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए नवाचार भी करते रहते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रहने वाले दसवीं फेल एक युवा किसान ने भी नवाचार कर कर. अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. किसान एक ही जमीन पर दो प्रकार की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे है. अब दूसरे किसान भी उनसे प्रेरणा ले रहे हैं. किसान को जिले का आइडियल किसान भी कहा जाता हैं.
किसान आकाश जवरे ने लोकल 18 से कहा कि मेरी उम्र अभी 28 वर्ष है. मैं शाहपुर क्षेत्र का रहने वाला हूं. मैं सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक ही जमीन पर दो प्रकार की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहा हूं. इस बार मैंने तीन एकड़ में केले की खेती के साथ फूलों की खेती की है. जिससे मुझे लाखों रुपए की कमाई हो रही है. किसान जिले के लिए आइडियल किसान बन गया है. मैं समय-समय पर सोशल मीडिया का सहारा लेकर खेत में दवाई और खाद का भी छिड़काव करता रहता हूं. जिससे मुझे अच्छा मुनाफा होता है और फसल भी अच्छी आती है.
अच्छा होता है उत्पादन
युवा किसान का कहना है कि समय-समय पर यू ट्यूब के माध्यम से देखकर खाद बीज भी में देता हूं. जिससे मेरा उत्पादन भी अच्छा होता है. फूलों की खेती 6 महीने की होती है और केले की खेती 14 महीने की होती है. जिससे अच्छी कमाई हो रही है. आगे में और भी खेती बड़ा रहा हूं.
Tags: Agriculture, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:50 IST