बच्चे जब ज्यादा जिद करने लगते हैं तो माता-पिता उनकी जिद के आगे हार जाते हैं और उनके कहे को मान जाते हैं. पर हमेशा ऐसा करना काफी मुश्किल होता है. ऑस्ट्रिया में एक डॉक्टर मां अपनी बेटी के जिद को मान गई, जिसे मरीज का ऑपरेशन करने का मन था. उसने बेटी से एक मरीज के सिर की सर्जरी करवाई और बेटी ने आदमी के सिर में ड्रिल (Doctor fto girl bash country Austria) कर के छेद कर दिया! उसके बाद जो हुआ, वो जानकर आपको काफी हैरानी होगी.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक ग्राज़ (Graz, Austria) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला डॉक्टर को 4 महीने पहले सस्पेंड किया गया था, जिसने अपनी 13 साल की बेटी से एक सर्जरी करवाई. पर अब आप डॉक्टर की बेशर्मी देखिए….महिला अस्पताल के ऊपर केस कर रही है. उसका कहना है कि अस्पताल ने नौकरी की नियुक्तियों के नियमों का पालन करते हुए उसे नौकरी से नहीं निकाला.
ऑस्ट्रिया के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में मरीज का ऑपरेशन हुआ. (फोटो: LKH-Univ. Klinikum Graz, Freydl/Newsflash)
महिला ने बेटी से करवाया खोपड़ी में ड्रिल
मरीज एक 39 साल का आदमी था जिसे जनवरी में आनन-फानन में LKH अस्पताल लाया गया था. हुआ यूं कि उस मरीज के ऊपर पेड़ गिर गया था, जिसके चले उसका सिर की हड्डियां टूट गई थीं. तत्काल सर्जरी करना बेहद जरूरी था. ऑपरेशन के दौरान महिला ने अपनी बेटी से शख्स की खोपड़ी में ड्रिल करवाकर छेद करवाया था. ऑपरेशन सफल रहा था. हालांकि, अप्रैल में पता चला कि डॉक्टर ने बेटी को भी सर्जरी में शामिल किया तो बवाल मच गया. उस महिला न्यूरोसर्जन को तुरंत नौकरी से सस्पेंड किया गया और पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने उस मरीज को भी इस घटना के बारे में सूचना दे दी थी.
20 जनवरी तक के लिए टली केस की सुनवाई
इस हफ्ते हुई सुनवाई में उसके वकील ने कोर्ट में कहा कि जब महिला ने अपना बयान दे दिया था, तो उसे फौरन नौकरी से निकाला जाता, पर उसे सस्पेंड किया गया और 3 महीने का इंतजार किया गया. जब उन्हें ऑपरेशन के दौरान मौजूद एनेस्थेटिस्ट का बयान मिल गया, तब उन्होंने महिला को निकाला. कोर्ट को बताया गया कि डॉक्टर तब तक सेटलमेंट की बात नहीं करेगी, जब तक उसकी नौकरी उसे नहीं लौटाई जाती. जज ने केस को 20 जनवरी तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. सर्जन और ऑपरेशन थिएटर में मौजूद अन्य चिकित्सकों का बयान दर्ज होना बाकी है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 08:01 IST