वॉशिंगटन. अमेरिका में इस हफ्ते एक शक्तिशाली साइक्लोन ‘बॉम्ब’ ने दस्तक दी, जो देश में पिछले 10 सालों में आए सबसे खतरनाक चक्रवातों में से एक है. इसने अमेरिका में ऐसी तबाही मचाई कि पूरे देश में हाकार मच गया. ‘बॉम्ब’ साइक्लोन की वजह से तेज हवाएं, भारी बारिश और बर्फीला तूफान भी देखने को मिला. इतना ही नहीं, तूफान के कारण क्षेत्र में बिजली कटौती और पेड़ों के गिरने की कई घटनाएं भी हुई हैं.
एक शक्तिशाली चक्रवात ‘बम’ और धीमी गति से बहने वाली वायुमंडलीय नदी ने इस सप्ताह अमेरिका के पश्चिमी तट पर तबाही मचाई. लाखों घरों में बिजली बंद पड़ गई और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान मंगलवार को तेजी से ‘बॉम्ब’ चक्रवात में बदल गया. इसने वॉशिंगटन राज्य, ओरेगन और कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाएं, अधिक बारिश और बर्फबारी शुरू कर दी.
अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने ओरेगन तट पर 158 और वॉशिंगटन राज्य के माउंट रेनियर में 124 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की सूचना दी. वॉशिंगटन राज्य में तूफ़ान से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 6,00,000 घरों में बिजली गुल हो गई.
शुक्रवार शाम तक, वाशिंगटन राज्य और ओरेगन में 2,60,000 से ज्यादा जबकि कैलिफोर्निया में 92,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहे. ओरेगन में, वायुमंडलीय नदी ने तेज वर्षा की है. कुछ क्षेत्रों में 20 से 30 सेंटीमीटर वर्षा हो सकती है. एनडब्ल्यू ने शुक्रवार शाम तक ओरेगन के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
कैलिफोर्निया ने वायुमंडलीय नदी (पृथ्वी के वायुमंडल में नमी का एक संकीर्ण गलियारा) का प्रकोप महसूस किया, जहां गुरुवार तक कुछ क्षेत्रों में 15 से 30 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं, राज्य में मात्र 24 घंटों में लगभग 12 छोटे लैंडस्लाइड की सूचना मिली.
पूरे क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा. वॉशिंगटन राज्य में, सिएटल के उत्तर में एक ट्रेन गिरे हुए पेड़ से टकरा गई. हालांकि राहत की बात रही कि 48 यात्रियों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. तूफान ने ऊंचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी की. वॉशिंगटन राज्य के कैस्केड रेंज के अधिकांश हिस्से में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई. उत्तरी सिएरा नेवादा और ओरेगन कैस्केड में भी 30 से 61 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की उम्मीद है.
जलवायु वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह तूफान कैलिफोर्निया के तेजी से बढ़ते मौसम पैटर्न को सामने लाया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. वायुमंडलीय नदी के शनिवार सुबह तक बने रहने की उम्मीद है, वीकेंड में एक और तूफान प्रणाली विकसित होने की संभावना है.
2018 में एक बॉम्ब साइक्लोन ने सोशल मीडिया पर इस शब्द को लोकप्रिय बनाने में मदद की. इसने दक्षिण-पूर्व में बर्फबारी और तूफानी हवाएं लाईं, जो लगभग तूफान जैसी थीं. 2022 में एक और बॉम्ब साइक्लोन ने देश के अधिकांश हिस्सों में अत्यधिक मौसम और कड़ाके की ठंड ला दी थी.
Tags: United States
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 20:06 IST