अल्मोड़ा: क्या आपने अलग-अलग भाषाओं के राष्ट्रगान सुने हैं? कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें विभिन्न देशों के राष्ट्रीय गान के बारे में पता भी होगा पर हम जिनकी बात कर रहे हैं, वे इस मामले में खास हैं. इन्हें न केवल 160 देशों के राष्ट्रगान के बारे में पता है बल्कि ये इन सभी देशों का राष्ट्रगान गा सकते हैं. इनका नाम है दल बहादुर, ये भारत के पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं. इस काम के लिए दल बहादुर को नेपाल प्रशासन ने विश्व राष्ट्रगान यात्री रामजी नेपाली की उपाधि भी दी है. ये इन दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में घूमने आए हैं.
क्यों सीखे इतने राष्ट्रगान?
दलबहादुर ने अलग-अलग देश के राष्ट्रगान लोकल 18 के कैमरे के सामने गाकर सुनाए. आप भी इनके द्वारा गाए गए राष्ट्रगान सुनकर हैरान हो जाएंगे. लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए दल बहादुर ने क्या बताया कि हर किसी का कुछ न कुछ मकसद रहता है. उनका भी मकसद था कि वे विभिन्न देशों के राष्ट्रगान गाएं. साल 2015 से उन्होंने विभिन्न देशों के राष्ट्रगान गाना शुरू किए. अभी वे 160 से ज्यादा देशों के राष्ट्रगान गा लेते हैं. यूट्यूब और तमाम जो देश-विदेश में रहने वाले उनके दोस्त हैं उनसे दल बहादुर ने ये राष्ट्रगान सीखे हैं. सीखने में कुछ समय लगा पर धीरे-धीरे उन्होंने ये सारे राष्ट्रगान याद कर लिए.
कैमरे के सामने किए प्रस्तुत
कैमरे के सामने सबसे पहले दल बहादुर ने भारत का राष्ट्रीय गान गया. उसके बाद अपने देश नेपाल का राष्ट्रगान गया. इसके बाद अमेरिका का राष्ट्रगान, चीन का राष्ट्रीय गान और उसके बाद उन्होंने फ्रांस का राष्ट्रीय गान भी गया. इनको गाते हुए दल बहादुर की आवाज इतनी मधुर थी कि हर कोई उनकी आवाज सुनने को मजबूर हो रहा था. उनका उच्चारण भी साफ था और आवाज एकदम बढ़िया.
होती है बेहद खुशी
दल बहादुर ने ये भी बताया कि जिस भी देश में वे जाते हैं और जब वहां का राष्ट्रगान लोगों को सुनते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होती है. जिस मकसद के लिए वे निकले थे वह पूरा होता हुआ नजर आता है. जब वे उस देश का राष्ट्रगान वहां के लोगों के सामने गाते हैं, तो कई लोग उन्हें गले लगा लेते हैं. कई लोगों की आंखों से आंसू भी निकल जाते हैं और कई लोग खुशी से देखते हैं. कई लोग तो हैरान भी हो जाते हैं कि नेपाल का व्यक्ति विभिन्न देश का राष्ट्रगान कैसे गा लेता है. उन्होंने ये भी बताया कि कुछ भी चीज असंभव नहीं है व्यक्ति चाहे तो किसी भी चीज को संभव करके दिखा सकता है.
Tags: Almora News, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:04 IST