हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र में घर में वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए कई सारे उपायों का उल्लेख मिलता है.उनमें से एक है दो खास पक्षियों की तस्वीरों का घर में होना.
Keep Pictures of These 2 Birds: हर किसी को अपना घर साफ सुथरा होने के साथ ही सजा हुआ अच्छा लगता है. इसके लिए कई लोग तरह-तरह के पौधे लगाते हैं और कई लोग घरों में तस्वीरें लगाते हैं. ये तस्वीरें एनीमल्स, गाड़ी, प्रकृति या ईश्वर की हो सकती हैं. क्या आप जानते हैं कि यदि आप अपने घर में पक्षियों की तस्वीर लगाते हैं तो ना सिर्फ आपके घर से वास्तु दोष दूर होगा बल्कि माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसेगी.
भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु निवासी पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार वास्तु शास्त्र में घर में वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए कई सारे उपायों का उल्लेख मिलता है और उनमें से एक है दो खास पक्षियों की तस्वीरों का घर में होना. जिन्हें घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. कौन से हैं वे पक्षी जिनकी तस्वीर आपके घर में होना जरूरी है? आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें – घर के मंदिर में एक से अधिक भगवान रखें या नहीं? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज और धार्मिक नियम
इन दो पक्षियों की तस्वीर लगाएं
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आपको अपने घर में मोर और नीलकंठ की तस्वीर लगा सकते हैं. इन दोनों ही पक्षियों की तस्वीर को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोर माता लक्ष्मी का वहीं, नीलकंठ माता दुर्गा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जब आप इन पक्षियों की तस्वीर अपने घर में लगाते हैं तो आपके घर में आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही आपके घर में सुख-शांति का वातावरण बनता है.
किस दिशा में लगाएं तस्वीर?
यदि आप अपने घर में मोर और नीलकंठ की तस्वीर लगाने का मन बना रहे हैं तो आपको वास्तु के नियमों का ध्यान भी रखना चाहिए. जिसके अनुसार, नीलकंठ की तस्वीर को प्रवेश द्वार पर या घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. यह दिशा शुभ मानी गई है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होने के साथ ही नौकरी संबंधी परेशानी भी दूर होती है.
यह भी पढ़ें – क्या डूबते सूरज को अर्घ्य दे सकते हैं? शाम को जल चढ़ाना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
वास्तु दोष से कौन सी समस्या आती है?
पंडित जी कहते हैं कि आपके घर में वास्तु दोष है तो नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे आपके परिवार में कलह और कलेश बढ़ने लगती है. साथ ही सदस्यों को रोग और बीमारियां घेरने लगती हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:12 IST