आगरा. जूता कारोबारियों ने बताया है कि एक फर्म ने लगभग 20 फैक्ट्रियों संग 15 करोड़ की धोखाधड़ी कर एक फर्म गायब हो गई है. पहले बड़े बड़े आर्डर दिए, पैमेन्ट भी किया. लेकिन पिछले वर्ष से जब आर्डर बढ़ा कर पैमेंट की गति धीमी हुई तो जूता व्यापारियों को कुछ खटका लगा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि नोयडा की फर्म मार्केटिंग किंग ऑनलाइन प्रा.लि. (ब्रांड नेम एटीट्यूडिस्ट) आगरा की लगभग 20 फैक्ट्रियों से माल समेट कर लगभग 15 करोड़ का चूना लगाकर गायब हो गई है. अब जूता व्यापारी फर्म के उन मालिकों का तलाश कर रही है, जो एक विज्ञापन में खुद को आगरा का बता रहे थे.
द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि इसमें दो लड़कियां और एक युवक शामिल हैं. संजय प्लेस स्थित अवध वैंकट हॉल में के नेतृत्व में आयोजित सभा में बताया कि फर्म के निदेशक शिवम मिश्रा व साईओ हरित्मा मिस्रा, स्नेहलता वर्मा द्वारा आगरा की जूता फर्मों के साथ पिछले एक वर्ष से भेजे गए आर्डर के मुताबिक पेमेंट न किए जाने, लगातार धोखाधड़ी और 420 करके करोड़ों रुपए हड़पने पर हरिपर्वत थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है. प्रशासनिक जांच में सामने आया कि पहले धोखाधड़ी करने वाली फर्म के तीनों अधिकारी लखनऊ के रहने वाले हैं, जबकि सोशल मीडिया पर चल रहे विज्ञापन में वह खुद को आगरा का बताते हैं.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे पति-पत्नी, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? मिला कुछ ऐसा देखकर उड़े होश
सरकार हमारा पैसा वापस दिला दे, कारोबारियों ने की मांग
विजय सामा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाली फर्म का कार्यालय गुड़गांव में था जो अब नोयडा में शिफ्ट कर दिया गया. नोएडा में 6 लाख रुपए प्रतिमाह पर लिए गए कार्यालय का 6 माह से किराया अदा नहीं किया गया है. वहीं दिल्ली की भी एक जूता फर्म के साथ 65 लाख की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वाली फर्म के कार्यालय पर दबिश देने पर सभी लोग फरार हो गए. जूता कारोबारियों ने एक स्वर में मांग करते हुए प्रशासन से अपना पैसा वापस दिलवाने की मांग की. ताकि वह अपनी फर्म को बंद होने व परिवार को भूखे मरने से बचा सकें.
Tags: Agra latest news, Agra news, Agra quality today, Agra Police
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:52 IST