200000 तक मिलेगी सैलेरी, UPPSC ने निकाली नौकरियां, एज लिमिट 45 वर्ष

1 hour ago 1

UPPSC Jobs: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 50 हजार से लेकर 2 लाख तक की सैलरी मिलेगी. एक और बात यह है कि इन पदों के लिए 45 साल तक के लोग भी आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों की पूरी जानकारी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक की जा सकती है. ध्यान रखें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है और 18 नवंबर तक चलेगी, इसलिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर दें.

किन पदों पर होंगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 109 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां विभिन्न विभागों के लिए हैं, जैसे कि लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सुधार, उच्च शिक्षा विभाग, और आयुष विभाग. इन पदों की पूरी जानकारी UPPSC की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.

यहां देखें पूरा नोटिफ‍िकेशन

UPPSC Vacancy: किस पद पर कितनी वैकेंसी
UPPSC के तहत निकली भर्तियों में सबसे अधिक 36 नियुक्तियां आयुष (आयुर्वेद) विभाग में रीडर (उपाचार्य) के पदों पर होनी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग में रीडर (उपाचार्य) के पद पर 32 भर्तियां हैं. इसी तरह, आयुर्वेद विभाग में 19 भर्तियां प्रोफेसर (आचार्य) के पदों पर होंगी. प्रशासनिक सुधार विभाग में निरीक्षक राजकीय कार्यालय के दो पदों पर नियुक्तियां होंगी. लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद के पदों पर 7 भर्तियां निकली हैं. उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग में प्रोफेसर (आचार्य) के 3 पदों पर वैकेंसी है, और अरबी प्राध्यापक के 1 पद पर नियुक्तियां होनी हैं. आयुष (आयुर्वेद) विभाग में संस्कृत प्राध्यापक के 5 पदों पर भर्तियां निकली हैं. उच्च शिक्षा विभाग में कुलसचिव के पदों पर 4 भर्तियां निकली हैं.

UPPSC Application: कौन कर सकता है अप्लाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए विभिन्न योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. सामान्य तौर पर, संबंधित विषय में बैचलर और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. बाकी जानकारी नोटिफिकेशन (UPPSC Notification) में देखी जा सकती है. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी. हालांकि, प्रत्येक पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है.

UPPSC PCS 2024: DSP, SDM बनने के लिए लाखों की लाइन, 220 पदों के लिए 5 लाख आवेदन, एक पद पर कितने दावेदार?

UPPSC Jobs Salary: कितनी मिलेगी सैलरी
UPPSC की इन भर्तियों में चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी. हर पद का वेतनमान अलग-अलग है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये और एसटी/एससी के लिए 95 रुपये रखा गया है.

IPS Story: हाथ में पिस्टल लेकर सड़कों पर उतरने वाला आईपीएस कौन है? थाने में बैठकर करते थे पढ़ाई!

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, UKSSSC Job Vacancy, UPPSC

FIRST PUBLISHED :

October 18, 2024, 13:54 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article