मुंबई: 2024 ने बॉलीवुड सिनेमाई दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखा है, जहां पुरानी फिल्मों का री-रिलीज़ ट्रेंड ने सबका ध्यान खींचा है. लोग सिनेमाघरों में जाकर पुरानी फिल्मों का आनंद ले रहे हैं और ये ट्रेंड न केवल दर्शकों को पुरानी यादों में खोने का मौका दे रहा है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बहुत फायदा साबित हो रहा है. ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘वीर-ज़ारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर से लेकर ‘तुम्बाड’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों का री-रिलीज़ हुआ और इन फिल्मों ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.
री-रिलीज़ ट्रेंड ने किया नया रिकॉर्ड!
इस साल की शुरुआत में कई हिट फिल्में री-रिलीज़ हुईं, जैसे ‘रॉकस्टार’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘जब वी मेट’ और ‘चक दे! इंडिया’. ये वो फिल्में थीं जो पहले अपने वक्त में बहुत हिट थीं और अब फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही हैं. ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्म, जो पहले सीमित सफलता मिली थी, ने री-रिलीज़ के बाद अपनी कमाई को बढ़ा लिया और सिर्फ चार हफ्तों में 30.50 करोड़ रुपए कमाए. वहीं ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्म ने भी पहले 2.70 करोड़ कमाए थे और अब री-रिलीज़ के बाद ये 10.50 करोड़ तक पहुंच गई. ये साबित करता है कि पुरानी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.
क्यों हो रहा है री-रिलीज़ का इतना क्रेज?
‘करण अर्जुन’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों का री-रिलीज़ हो रहा है इस नवंबर में, जो दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है. फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने कहा, “यह एक एक्सपेरिमेंट है यह देखने के लिए कि क्या आज की पीढ़ी को यह फिल्में पसंद आती हैं या नहीं.” इस ट्रेंड का सबसे बड़ा कारण है दर्शकों की नॉस्टैल्जिया और एक साथ बैठकर क्लासिक फिल्मों का मजा लेने की इच्छा. सिनेमाघरों में पुराने जमाने की फिल्मों को फिर से देखना लोगों के लिए एक अलग ही अनुभव है.
नई पीढ़ी को सिनेमाघरों में लाने का मौका!
क्लासिक फिल्मों का री-रिलीज़ करना न सिर्फ पुराने दर्शकों के लिए बल्कि नए दर्शकों के लिए भी एक शानदार अनुभव साबित हो रहा है. एक सिनेमाघर में फिल्म देखने आए एक दर्शक ने कहा, “जब मैंने ‘हम आपके हैं कौन’ फिर से देखा, तो वही खुशी महसूस हुई, जो पहले थी. परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने का मजा अलग ही था.” यही नहीं, युवा दर्शकों के लिए टिकट की कीमत भी बहुत किफायती रखी जा रही है, जो कि 99 से 150 रुपये तक हैं. इससे कॉलेज छात्र और बजट कंसियस दर्शक भी इन फिल्मों का मजा ले पा रहे हैं.
राम्भा की बेटी की खूबसूरती ने सबको चौंकाया! क्या बनेंगी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा?
क्या ये ट्रेंड बॉलीवुड की नई पहचान बनेगा?
री-रिलीज़ ट्रेंड इस साल की सफलता से यह साफ है कि भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों का जादू कभी खत्म नहीं होता. 2022 में अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर ‘दीवार’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसे क्लासिक फिल्मों का री-रिलीज़ हुआ था और वह भी एक बड़ा हिट साबित हुआ था. अब ‘करण अर्जुन’ और ‘कल हो ना हो’ जैसे फिल्में फिर से हमें याद दिला रही हैं कि बॉलीवुड का हर युग अपने आप में एक कहानी और भावना लेकर आता है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:41 IST