कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. जैसे-जैसे अंतिम तिथि निकट आ रही है विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है. करीब 10 लाख विद्यार्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है. कई विद्यार्थी आवेदन में हुई त्रुटियों को लेकर परेशान थे. ऐसे विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करेक्शन विंडो को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
एलन के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा स्टूडेंट्स की मांग पर जेईई मेन आवेदन में हुई गलतियों में सुधार के लिए करेक्शन का अवसर दिया गया है. विद्यार्थी 26 से 27 नवम्बर के मध्य आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं. 27 नवम्बर को रात 11.50 बजे तक अवसर रहेगा. विद्यार्थी मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, वर्तमान और स्थाई पता, इमरजेंसी काॅन्टेक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में करेक्शन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा अपने नाम, पिता के नाम, माता का नाम, कक्षा 10, 12, पेन कार्ड की डिटेल्स, एग्जामिनेशन सिटी, परीक्षा का माध्यम, जन्म दिनांक, जेंडर, कैटैगिरी, सब कैटेगिरी, हस्ताक्षर और प्रश्नपत्र के विषय में बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन करने का मौका एक बार दिया जाएगा, यदि करेक्शन करके फ्रीज कर दिया जाता है तो उसमें समय रहने के बावजूद दुबारा करेक्शन नहीं किए जा सकेंगे.
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इसके लिए तय की गई शुल्क भी उन्हें देनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब साफ किया है कि अपने स्थाई या वर्तमान पते के आधार पर अपना परीक्षा शहर में बदलाव करेक्शन में किया जा सकता है, लेकिन यह बाध्यता नहीं होगी कि कैंडिडेट का मांगा गया परीक्षा शहर ही उसे मिले. एनटीए ने कैंडिडेट को सलाह दी है कि किसी भी तरह की असुविधा होने पर +91-11-40759000, ईमेल jeemain@nta.ac.in और वेबसाइट www.nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in/ पर सम्पर्क करें.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:17 IST