बेलगाम: कर्नाटक के बेलगाम के एक छोटे से गांव वन्नूर गांव में एक भयानक अपराध हुआ. 35 साल की आंटी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी, बस इसलिए क्योंकि उसकी नजरें किसी युवा लड़के पर थीं. ये कोई आम हत्या नहीं थी, बल्कि एक ऐसी साजिश थी, जो दिमाग से कहीं ज्यादा दिल से जुड़ी थी. क्या सच में प्यार इतना खतरनाक हो सकता है?
शादीशुदा जिंदगी से उब चुकी थी आंटी
नीलव्वा जो 20 साल से शादीशुदा थी, अब अपनी शादीशुदा जिंदगी से उब चुकी थी. उसका दिल एक 27 साल के लड़के महेश के लिए धड़कने लगा था, उसका पति 40 साल का हो चुका था और नीलव्वा को अपने जीवन में कुछ नया चाहिए था. महेश और नीलव्वा का रिश्ता दिन-ब-दिन गहरा हो रहा था, एक अफेयर बन चुका था.
महेश की नशे जैसी मोहब्बत
महेश, एक जवान लड़का, जिसने नीलव्वा को अपनी मोहब्बत में पूरी तरह से खो दिया था. वो अपने घर-परिवार और पूरी दुनिया से बेखबर था. उसकी दुनिया अब बस एक ही थी—नीलव्वा. प्यार में पागल होकर, उसने अपनी जिंदगी को नीलव्वा के लिए दांव पर लगा दिया था. क्या उसे ये पता था कि ये प्यार उसे कहां ले जाएगा?
सच का खुलासा
दरअसल, जब नीलव्वा के पति निंगोप्पा को उसकी बीवी और महेश के रिश्ते का पता चला, तो उसकी दुनिया तहस-नहस हो गई. गुस्से में उसने दोनों को चेतावनी दी, लेकिन अब ये मामला सिर्फ चेतावनी से आगे बढ़ चुका था. नीलव्वा और महेश ने मिलकर अपनी जिन्दगी का एक खतरनाक खेल खेला.
एक खतरनाक प्लान और एक खौ़फनाक रात
नीलव्वा ने महेश से कहा, “अगर निंगोप्पा की कहानी खत्म हो जाए तो हमारा रास्ता आसान हो जाएगा.” फिर उन्होंने एक खतरनाक आदमी यल्लप्पा को अपने प्लान में शामिल किया, जो एक बाहुबली था. यल्लप्पा को 1.5 लाख रुपये में निंगोप्पा को मारने की सुपारी दी गई.
भाभी के प्यार में पड़ा देवर, पति को भनक लगते ही हो गया कांड, अकेले बुलाया फिर…
बेताल के चक्कर में कातिल का खेल
यल्लप्पा ने अपना काम किया. निंगोप्पा को सोते हुए गला घोंटकर मार डाला. अगले दिन, नीलव्वा ने अपना ड्रामा शुरू किया. “मेरे पति की हत्या हो गई है!” उसने चीखते हुए कहा. लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आई.
पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए तीन कातिलों को पकड़ लिया. नीलव्वा, महेश और यल्लप्पा की कहानी अब सभी के सामने थी. लेकिन सबसे दर्दनाक सच था निंगोप्पा की मौत—वो बिना किसी गलती के इस खेल का शिकार बन गया.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:04 IST