299 पर नाबाद रहने वाला अकेला बैटर, 99 के फेर में अक्सर फंसा, आप जानते हैं नाम?

2 hours ago 1

नई दिल्ली. क्रिकेट में रिकॉर्ड और तारीख हमेशा याद रखे जाते हैं. 30 नवंबर ऐसी ही तारीख है. 96 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बैटर पहली बार टेस्ट मैच में उतरा था. 20 साल के अपने करियर में सर डॉन ब्रैडमैन ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए. इनमें से कई आज तक कोई नहीं तोड़ सका है. हर कोई उन्हें 99 की औसत के लिए याद रखता है. लेकिन हम यहां ब्रैडमैन के 5 रिकॉर्ड बता रहे हैं जो यूनिक हैं या जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया.

299 रन बनाकर लौटे नाबाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. यह मैदान सर डॉन ब्रैडमैन की एक ऐसी पारी के लिए याद किया जाता है, जैसी ना तो उनसे पहले किसी ने खेली और ना ही उनके बाद. डॉन ब्रैडमैन इस मैच में 299 रन बनाकर नाबाद लौटे थे क्योंकि दूसरे छोर पर कोई साथी नहीं था. यह टेस्ट इतिहास एकमात्र मौका है जब कोई बैटर 299 रन पर नॉटआउट रहा. अगर ब्रैडमैन एक रन और बना लेते तो उनके नाम 3 तिहरे शतक होते, जो किसी और बैटर के नाम नहीं है.

आखिरी पारी में नहीं बना पाए 4 रन
सर डॉन ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 14 से 18 अगस्त के बीच ओवल टेस्ट में खेला. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले से पहले ब्रैडमैन की औसत 100 से ऊपर थी. उन्हें करियर में 100 का औसत बनाए रखने के लिए आखिरी पारी में 4 रन बनाने की जरूरत थी. लेकिन अभी ब्रैडमैन का खाता भी नहीं खुला था कि एरिक होलीज ने उन्हें क्लीन बोर्ड कर दिया. इससे सर ब्रैडमैन का औसत घटकर 99.94 रह गया. यह टेस्ट इतिहास में आज भी सबसे अधिक है.

एक सीरीज में 810 रन
सर डॉन ब्रैडमैन ने 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 810 रन बनाए थे. यह किसी कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे अधिक रन का विश्व रिकॉर्ड है. ब्रैडमैन के अलावा कोई भी बैटर एक टेस्ट सीरीज में 800 रन नहीं बना सका है.एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले मेंग्राहम गूच (752) दूसरे और सुनील गावस्कर (732) तीसरे नंबर पर हैं.

लगातार 6 मैच में शतक
डॉन ब्रैडमैन ने 1937-38 में लगातार छह टेस्ट मैच में शतक बनाए. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार छह मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है. ब्रैडमैन के इन 6 शतक में दो दोहरे शतक भी शामिल थे. जहीर अब्बास और जैक कैलिस ने लगातार 5 मैच में शतक बनाए और ब्रैडमैन के बाद इस रिकॉर्ड में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.

सबसे तेजी से 5000 रन
डॉन ब्रैडमैन के नाम सबसे कम पारियों में 2000 रन, 3000 रन, 4000 रन, 5000 रन और 6000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने महज 68 पारियों में 6000 रन ठोक दिए थे. दूसरे नंबर पर गैरी सोबर्स और स्टीव स्मिथ हैं, जिन्हें 6000 रन तक पहुंचने में 111 पारियां लगीं. इससे ब्रैडमैन और बाकी बैटर्स में अंतर समझा जा सकता है.

Tags: Don bradman, Number Game, On This Day, Sir Don Bradman

FIRST PUBLISHED :

November 30, 2024, 09:29 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article