सहारनपुरः उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. एटीएस की टीम ने 30 साल से फरार चल रहे आतंकी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से पकड़ लिया है. पकड़े गए आतंकी पर आरोप है कि वह 30 साल पहले यानी कि 1993 में थाना देवबंद क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड बम फेंका था. इसके बाद जब वह 1994 में जमानत पर बाहर आया तो फरार हो गया.
आतंकी का नाम मुस्तफा बानी है. आतंकी को एटीएस देवबंद की टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. करीब 30 साल से फरार 25 हजार रुपयों के ईनामी आतंकी को एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से पकड़ा है. एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया है.
नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में विस्फोट का आरोपित है और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. एटीएस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी. वह सुरक्षा बलों से बचने के लिए हुलिया और नाम बदलकर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था. मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि स्थानीय वारंट पर जो कि कोर्ट द्वारा अभी हाल में जारी किया गया था, अब उसे श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
Tags: UP news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:48 IST