हाइलाइट्स
बिहार पुलिस ने रखा हुआ था बदमाश पर 2 लाख रुपए का इनाम गुरूग्राम पुलिस और बिहार पुलिस मिलकर किया एनकाउंटर एनकाउंटर के दौरान बिहार पुलिस के एक जवान को भी लगी गोली गैंगसटर सरोज राय पर थे बिहार में 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्जगुरूग्राम में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था सरोज रायमौके से गैंगस्टर सरोज राय का साथी मौके से हुआ फरार
इनपुट- अमित कुमार, धर्मवीर शर्मा
गुरुग्राम/पटना. गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय की एनकाउंटर में मौत हो गई है. बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के कुख्यात बदमाश सरोज राय जिसपर पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है और मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा. इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी की.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास इस आरोपी ने पुलिस से बचने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की तो इसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके बाद मौक पर पुलिस ने क्रास फायरिंग की जिसमें इस बदमाश की मौत हो गई. वहीं बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. वहीं गैंगस्टर सरोज राय के साथ एक अन्य बदमाश भी साथ था. लेकिन, पुलिस को चकमा देकर वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
अभी तक जांच में मालूम हुआ है कि बदमाश सरोज राय बिहार में एक बड़ा गैंगस्टर था और पिछले काफी समय से उसने आतंक मचाया हुआ था. यही नहीं उसके ऊपर लगभग 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जब इस गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की तो इसने एक के बाद एक दर्जनों फायरिंग की. फिलहाल एनकाउंटर में सरोज राय की मौत हो चुकी है तो वही इस पूरे मामले को लेकर आप पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिरकार बिहार के अलावा क्या इसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है. इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी हुई ही है.
Tags: Gurugram news, PATNA NEWS, Police encounter
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:20 IST