ऑस्ट्रेलिया में 38 साल में पहली बार... यशस्वी और केएल राहुल ने बनाया ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
/
/
/
ऑस्ट्रेलिया में 38 साल में पहली बार... यशस्वी और केएल राहुल ने बनाया ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतकीय साझेदारी कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखा लिया है. दोनों ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 172 रन की नाबाद साझेदारी की. यह 38 साल में पहला मौका है जब भारत के ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में 170 रन से बड़ी साझेदारी की है. भारत ने केएल और यशस्वी की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है.
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के अलावा सिर्फ सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत ही ऑस्ट्रेलिया में 170 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप कर सके हैं. सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने 1986 में मेलबर्न में 191 रन की साझेदारी की थी. पूरी संभावना है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल रविवार को गावस्कर और श्रीकांत का यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Team india, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:50 IST