सागर. कुएं में गिरने पर अभी तक आपने इंसानों या जानवरों के रेस्क्यू होते हुए देखे होंगे, लेकिन बुंदेलखंड के सागर में करीब 40 फीट गहरे कुएं से पहली बार एक खतरनाक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. मामला सागर शहर से लगे एक गांव बदौना का है. जहां घर के अंदर बने कुंआ में कोबरा गिर गया था, तीन दिन तक घर वाले उसके निकलने का इंतजार करते रहे और कुए के पानी का उपयोग करना भी बंद कर दिया था. घर के कुछ सदस्यों ने देखा की कोबरा बार-बार कुएं से निकलने का प्रयास तो करता है लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिल पा रही है.
रेस्क्यू के बाद कोबरा को जंगल में छोड़ेंगे
उन्होंने गांव वालों से चर्चा की तो उन्होंने एक्सपर्ट को बुलाकर सांप को पकड़वाने की सलाह दी. मकान मालिक अमित सैन ने स्नेक कैचर बबलू पवार से संपर्क साधा और उन्हें अपने घर बुलाया. कुएं में पानी कम था गहराई अधिक थी कोबरा पानी में तैर रहा था. उसका रेस्क्यू करने के लिए कांटा कुएं के अंदर डाला गया. कांटे से लिपटकर कोबरा बाहर आया. इसके बाद बबलू पवार ने उसे पकड़ा और डिब्बे में बंद कर लिया. कुएं से कोबरा निकल जाने से परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. बबलू पवार ने बताया कि कोबरा को कुएं के अंदर से निकालने में करीब 1 घंटे की मेहनत करनी पड़ी. अब इस कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे.
कुए को खाली करने के बाद पानी का उपयोग करेंगे
मकान मालिक अमित सेन का कहना था कि उनका परिवार करीब तीन दिन से 4 फीट लंबे सांप को देख रहा था. इसके बाद से ही सभी लोग उसे पर नजर रखे हुए थे कि यह कब निकलेगा. लेकिन जब वह निकल नहीं पा रहा था तो एक्सपर्ट को बुलाया. अब हम लोगों के जान में जान आई है. पहले मोटर चलाकर कुए को पूरा खाली करेंगे, इसके बाद साफ-सफाई के बाद ही हम लोग पानी का उपयोग करेंगे.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Cobra snake, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:00 IST