48 घंटे, 30000000 रुपये, 5 बैंक अकाउंट... पुलिस ने लगा लिया पता! मैडम जी को लूटने वाले कौन?
/
/
/
48 घंटे, 30000000 रुपये, 5 बैंक अकाउंट... पुलिस ने लगा लिया पता! मैडम जी को लूटने वाले कौन?
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से 3 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस महकमा भी छानबीन में जुट गया और पता चला कि पूरा मामला इंटर स्टेट ठगी का है. अलग-अलग राज्यों से साइबर अपराधियों ने पीड़ित महिला के खाते से पैसे निकाल लिए. पुलिस ने बताया है कि कर्नाटक, वेस्ट बंगाल और गुजरात से पैसे निकाले गए हैं. कुल पांच खातों के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं पैसे. करंट अकाउंट के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में पहले तो एक महिला के घर कुछ लोग फर्जी वारंट लेकर पहुंचे. वहीं इसके बाद महिला को साइबर अपराधियों ने सीबीआई के फर्जी अधिकारी बनकर फोन किया और महिला को मनी लॉन्ड्रिंह मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देकर 3 करोड़ 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया.
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड महिला प्रोफेसर महिला के घर पर कुछ लोग फर्जी वारंट लेकर पहुंचे थे. इस बीच साइबर अपराधियों ने सीबीआई के अधिकारी होने का दावा कर महिला को फोन किया. इस दौरान फर्जी सीबीआई अधिकारी ने महिला से कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार होने वाली हैं. इसके बाद महिला घबरा गईं और फिर ठगों ने उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:39 IST