Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 20:31 IST
Pilibhit News : पीलीभीत में लगातार 5 वें दिन नेपाली हाथियों का तांडव जारी है. नेपाली हाथियों ने बराही रेंज के बाद माला रेंज के जंगल में भी उत्पात मचाया. वहीं, जंगल से सटे इलाके में गेहूं की फसलों को रौंद दिया....और पढ़ें
![5 वें दिन भी नेपाली हाथियों का पीलीभीत में उत्पात जारी, इस इलाके में दी दस्तक 5 वें दिन भी नेपाली हाथियों का पीलीभीत में उत्पात जारी, इस इलाके में दी दस्तक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4973506_1739369125518424_1-scaled.png?impolicy=website&width=640&height=480)
पीलीभीत में विचरण करते नेपाली हाथी. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- नेपाली हाथियों का पीलीभीत में 5वें दिन भी उत्पात जारी.
- हाथियों ने माला रेंज में फसलों को रौंदा.
- वन विभाग की टीमें हाथियों की निगरानी में जुटी.
पीलीभीत. नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश करने वाले नेपाली हाथी अब भी यूपी के पीलीभत में उत्पात मचा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी को इन हाथियों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा में प्रवेश किया था. तब से ही वे लगातार पीलीभीट टाइगर रिजर्व के जंगलों व आसपास के इलाकों में घूम रहे हैं. हालांकि वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हुई हैं. गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से बाराही रेंज के रास्ते 2 हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा में घुस आए. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद फसल को रौंद दिया.
इसके बाद घूमते हुए ये हाथी महोफ रेंज होते हुए माला रेंज में प्रवेश कर गए थे. इस दौरान हाथियों ने जंगल में सुरक्षा के लिहाज़ से लगाई गई तार फ़ेंसिंग भी तोड़ दी. इसके साथ ही साथ जंगल से सटे क्षेत्र में मौजूद फसल को भी रौंद दिया था. माला रेंज के जंगलों में विचरण करते करते हुए हाथियों को दयुरिया रेंज से सटे गांव बर्रामऊ उदरह व आसपास के इलाकों में देखा गया. खेत में रखवाली कर रहे किसानों की नजर इन हाथियों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने शोर शराबा कर हाथियों को खदेड़ा.आपको बता दें कि वर्तमान में जिलेभर में गेंहू की फसल लहलहा रही है. हाथियों के आबादी वाले इलाकों में विचरण करने से किसानों की फसल का नुकसान भी हो रहा है.
अक्सर नेपाली हाथी व गेंडे करते हैं प्रवेश
दरअसल, पीलीभीत जिले में शारदा नदी के पार टाइगर रिजर्व की बराही रेंज का लग्गा भग्गा जंगल स्थित है. यह इंडो-नेपाल सीमा पर है. वहीं सीमा के पार नेपाल का शुक्ला फांटा अभ्यारण स्थित है. ऐसे में खुली सीमा के चलते आए दिन गेंडे, हाथी समेत तमाम जंगली जानवर भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. वहीं कई बार ये जंगली जानवर जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच जाते हैं.
Location :
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 20:31 IST
5 वें दिन भी नेपाली हाथियों का पीलीभीत में उत्पात जारी, इस इलाके में दी दस्तक