/
/
/
Public opinion: '5 सालों में नहीं हुई विकास...' राजधनवार विधानसभा के लोगों ने बताया किसपर है विश्वास
चुनाव
Jharkhand Election 2024: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होने हैं, जिसमें राजधनवार विधानसभा सीट पर बीजेपी प् ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 18, 2024, 16:46 IST
गिरिडीह. झारखंड में पहले चरण के लिए बीते डाले जा चुके हैं. दूसरे ओर अंतिम चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होने हैं. ऐसे में गिरिडीह का राजधनवार विधानसभा एक महत्वपूर्ण सीट बना हुआ है. यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं. वहीं राज्य का ये एकलौता सीट है, जहां महागठबंघन दोस्ताना रूप से चुनाव में है. जेएमएम से निजामुद्दीन अंसारी और माले से राजकुमार यादव है. ऐसे में राजधनवार विधानसभा में कौन से मुद्दे इस बार जनता के बीच जरूरी है. ये जानने की कोशिश की लोकल18 की टीम ने.
राजधनवार विधानसभा सीट सभी पार्टियां पार्टियों के काफी अहम है. एक ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं, तो माले और जेएमएम के प्रत्याशी भी हैं. ऐसे में जनता इस बार क्या चाहती है. ये जाना लोकल18 की टीम ने. विजय कुमार ने कहा कि इस सीट पर चार कैंडिडेट मैदान में है, लेकिन बाबूलाल मरांडी और राजकुमार यादव में मुख्य टक्कर है. उनके हिसाब से उनके एरिया में पिछले 5 सालों में कोई विकास के काम नहीं हुए. हालांकि वो हेमंत सरकार के काम से कुछ खुश हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी के बारे में कहा कि वो क्षेत्र में दिखाई नहीं देते है.
एक अन्य वोटर अजय कुमार ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कुछ काम किए है. इसमें सड़क, पानी की सुविधा है. इसके साथ ही वो हेमंत सरकार के काम से थोड़ा खुश है. हालांकि उनका कहना है कि सरकार और अच्छे से काम कर सकती है. महावीर प्रसाद यादव का कहना है कि उनके हिसाब से काम हुआ लेकिन और होना चाहिए. एक अन्य वोटर मोहन कुमार ने कहा कि उनका मुद्दा विकास और रोजगार है. इस पर हेमंत सरकार पूरी तरह से फेल रही है. वहीं बाबूलाल मरांडी ने एरिया में काम किया है. नई सरकार से मांग है कि भ्रष्टाचार, विकास और रोजगार देने का काम करे.
Editer- Anuj Singh
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:46 IST