Last Updated:January 27, 2025, 10:42 IST
Why Stock Market Falling Today : आज भारतीय शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के दबाव साफ दिख रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी नुकसा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई.
- विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली जारी.
- बजट से पहले बाजार में अनिश्चितता.
Why Stock Market Falling Today : उम्मीदों और अनिश्चितताओं का खेल शेयर बाजार फिलहाल निवेशकों के हौसले और सेंटीमेंट्स से खेल रहा है. केंद्रिय बजट आने में अब कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. आज, सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में मुख्य इंडेक्सों में अच्छी-खासी गैप-डाउन ओपनिंग हुई. मिड-कैप और स्माल-कैप कंपनियों कि पिटाई आज भी जारी है. मुख्य सूचकांक निफ्टी50 और सेंसेक्स में क्रमश: 594.20 अंक (0.78 फीसदी) और 187.45 अंक (0.81 फीसदी) की गिरावट सुबह 10:27 बजे तक आ चुकी थी. बीएसई स्माल-कैप 2,062.33 अंक (4.12 फीसदी) तो मिड-कैप 1,121.73 (2.63 फीसदी) टूट चुके थे.
सोमवार को अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स और अधिकांश एशियाई बाजारों में भी गिरावट का माहौल रहा. चीन की स्टार्टअप कंपनी DeepSeek द्वारा OpenAI के ChatGPT को चुनौती देने वाले एक फ्री और ओपन-सोर्स AI मॉडल के लॉन्च ने निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया. दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोलंबिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों ने बाजार की अनिश्चितता को और बढ़ा दिया.
नैस्डैक कंपोजिट फ्यूचर्स लगभग 2 फीसदी तक गिर गए, जबकि एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 1 फीसदी की गिरावट आई. जापान का निक्केई 0.3% फिसल गया, जबकि न्यूजीलैंड का बेंचमार्क 0.6% गिरा. इसके विपरीत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.9% और चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.2% बढ़त के साथ बंद हुए.
बजट के पहले की रौनक गायब
विशेषज्ञों के अनुसार, बजट से पहले बाजार में जो उछाल की उम्मीद थी, वह गायब है. बाजार विश्लेषक अंबरीश बलीगा के हवाले से मनीकंट्रोल ने लिखा, “निवेशक हर बढ़त का इस्तेमाल मुनाफा कमाने या अपनी पोजीशन से बाहर निकलने के लिए कर रहे हैं. यही वजह है कि यह हफ्ता भी कमजोर दिख रहा है.”
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
जनवरी के महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय बाजार से 69,080 करोड़ रुपयों की निकासी की है. यह डेटा बताता है कि बाजार में अनिश्चितता और निवेशकों का भरोसा कमजोर हो रहा है. कॉर्पोरेट आय सीजन ने भी बाजार की भावनाओं को प्रभावित किया है. अब तक के नतीजे मिश्रित रहे हैं, जिनमें कई कंपनियों ने उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, अमेरिका-भारत संबंधों पर अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 29 जनवरी को होने वाली बैठक ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 27, 2025, 10:42 IST