कुंदन कुमार/ गया: गुजरात में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स 2024 तीरंदाजी प्रतियोगिता में गया के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार के लिए तीन गोल्ड समेत कुल पांच पदक जीते. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल जिले बल्कि पूरे बिहार का गौरव बढ़ाया है.
करण कुमार ने जीते दो गोल्ड और ओवरऑल स्वर्ण पदक
अंडर-14 इंडियन राउंड में गया के करण कुमार ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा.
– 30 मीटर दूरी में 360 में से 347 अंक अर्जित कर उन्होंने पहला गोल्ड मेडल जीता.
– 20 मीटर दूरी में 351 अंक हासिल कर उन्होंने दूसरा गोल्ड अपने नाम किया.
– इसके साथ ही, ओवरऑल श्रेणी में भी करण ने गोल्ड जीतकर गया का नाम रोशन किया.
आदर्श कुमार ने सिल्वर पदक पर जमाया कब्जा
– गया के आदर्श कुमार ने 20 मीटर दूरी में 349 अंक अर्जित कर सिल्वर पदक अपने नाम किया.
टीम प्रदर्शन में कांस्य पदक
इंडियन राउंड में बिहार की टीम ने सामूहिक प्रदर्शन में कांस्य पदक जीता.
गया के तीरंदाजों का कुल प्रदर्शन
– तीन गोल्ड मेडल
– एक सिल्वर मेडल
– एक कांस्य पदक
बिहार बनी उपविजेता, हरियाणा का दबदबा
गया के तीरंदाजों के प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम प्रतियोगिता में उपविजेता बनी. हरियाणा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया.
कोच और अकादमी की भूमिका
मगध आर्चरी अकादमी के कोच जयप्रकाश ने बताया कि गया के तीरंदाजों के प्रदर्शन से पहले ही पदक जीतने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा, बच्चों ने प्रशिक्षण के दौरान जिस तरह मेहनत की थी, वैसा ही प्रदर्शन मैच में किया. इस उपलब्धि ने जिले और राज्य दोनों का नाम रोशन किया.
पहले भी रहा है गया का दबदबा
गया के तीरंदाजों का प्रदर्शन पहले भी सराहनीय रहा है.
– तृतीय राजा कर्ण राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (6-8 अगस्त, पटना) में गया की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता था.
– इस प्रतियोगिता में गया ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:11 IST