गया. बिहार में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों के किस्मत की चाभी ईवीएम में बंद है. 23 नवंबर को होने वाले मतगणना में साफ हो जाएगा कि चारों सीटों पर किस पार्टी का सिक्का चला. इसके परिणाम को लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है. बिहार की चार सीटों में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट है, लेकिन गया जिले के बेलागंज सीट पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई है, इसे हॉट सीट माना जा रहा है.
सीट की लिहाज से बात करें तो यहां एक तरफ जहां RJD नेता और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव की साख दांव पर है, तो वहीं दूसरी तरफ राजद का किला भेदने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू पूरी जोर आजमाइश कर रही है. इधर, पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की जन सुराज ने एंट्री लेते ही चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर RJD की जीत का समीकरण माय रहा है. हालांकि, इस बार के चुनाव में राजद का समीकरण ध्वस्त करने के लिए जन सुराज ने जहां मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है, तो वहीं जेडीयू ने यादव कैंडिडेट पर दांव खेला है. इस लिहाज से यह देखा जाए तो MY यानी M – मुस्लिम प्रत्याशी और Y – यादव प्रत्याशी को सीधे मैदान में उतारकर राजद के वोटबैंक को तोड़ने का प्रयास है.