हैदराबाद: कर्म घाट हनुमान मंदिर भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है. मंदिर के प्रमुख देवता अंजनेय के रूप में हनुमान जी हैं. इस मंदिर के परिसर में अन्य देवताओं का भी वास है. जैसे प्रभु श्री राम, भगवान शिव, मां सरस्वती, मां दुर्गा, संतोषी माता, वेणुगोपाल और जगन्नाथ. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति में लीन रहते हैं.
830 साल पुराना है ये हनुमान मंदिर
इतिहासकार पंडित एम स्वामी ने बताया कि इस मंदिर को 1198 के आस-पास बनाया गया था. उन्होंने बताया कि उस समय काकतीय वंश के राजा प्रोल द्वितीय शिकार पर निकले थे. वह थकने के बाद एक पेड़ के नीचे आराम करने लगे. इसी दौंरान राजा को एक आवाज सुनाई दी कि जैसे कोई प्रभु राम के नाम का जाप कर रहा है. आवाज की तलास करने पर उन्हें भगवान हनुमान की एक मूर्ति मिली. हनुमान जी का सम्मान करने के बाद राजा अपने राज्य वापस आ गए और सपने में भगवान हनुमान जी को देखा. इसके बाद राजा के आदेश पर इस प्राचीन हनुमान मंदिर की स्थापना हुई.
भक्तों के बीच लोकप्रिय है यह मंदिर
जानकारी के अनुसार यह मंदिर हैदराबाद में भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय है. भक्त मंगलवार और शनिवार को मंदिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भक्त भगवान की विशेष पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते हैं. मंदिर प्रबंधन सीमित लोगों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन प्रदान करता है.
जानें कहां है ये अद्भूत मंदिर
यह प्रचानी मंदिर संतोषनगर के पास कर्मनघाट में और नागार्जुन सागर रिंग रोड के करीब स्थित है. यहां सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन रायदुर्ग है. मंदिर सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है. इस समय मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.
Tags: Hanuman mandir, Hanuman Temple, Hyderabad News, Local18, Religion, Religion 18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:35 IST