अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में इलाज सस्ता हो गया है. हम बात कर रहे हैं जिला अस्पताल की नई दरों की, जिनमें कटौती की गई है. अब ओपीडी से लेकर तमाम अन्य चीजों के लिए कम पैसे देने होंगे. जिला अस्पताल में पहले ओपीडी का पर्चा 28 रुपये का था, अब इसमें 8 रुपये की कटौती की गई है यानी अब ओपीडी पर्चा 20 रुपये में बनेगा. पहले भर्ती होने वाले मरीजों को 144 रुपये देने पड़ते थे, अब उन्हें सिर्फ 50 रुपये देने होंगे. बेड चार्ज के लिए 57 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ती थी, जिसे घटाकर अब इसका शुल्क 25 रुपये कर दिया गया है. प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने वाली मरीजों का चार्ज 400 रुपये से कम कर 300 रुपये कर दिया गया है.
अल्मोड़ा जिला अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर एचसी गढ़कोटी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग मरीजों को राहत देने के लिए लगातार काम कर रहा है. जिला अस्पताल में ओपीडी पर्चा समेत कई शुल्क कम किए गए हैं. अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीज का भर्ती शुल्क कम किया गया है. प्राइवेट वार्ड का शुल्क भी कम कर दिया गया है. इसके अलावा एम्बुलेंस चार्ज में भी कमी की गई है, जिससे मरीजों और तीमारदारों की जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा.
दूर-दूर से इलाज के लिए अल्मोड़ा आते हैं लोग
अल्मोड़ा निवासी अभय साह ने लोकल 18 से कहा कि जिला अस्पताल में सभी शुल्क कम होने से जनता को इसका लाभ मिलेगा. सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की जा रही है. इसका लाभ आम जनमानस के साथ दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा क्योंकि अल्मोड़ा शहर में इलाज के लिए दूर-दूर से मरीज पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी ध्यान दे ताकि आम आदमी को उसके हक के लाभ मिल सकें. अस्पताल में शुल्क कम होने से जो गरीब तबके के लोग हैं, उन्हें काफी राहत मिलेगी.
Tags: Almora News, Health Facilities, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:24 IST