Ather, TVS, Chetak और Vida: कितने में आएगी ई-स्कूटरों की नई बैटरी?

3 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

ऑटो

/

खरीदने जा रहे Ather, TVS, Chetak या Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर, तो पहले जान लीजिए बैटरी बदलवाने की कीमत, दाम जानकर खा जाएंगे चक्कर

Electric Scooter Battery Price: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. आम स्कूटरों से अलग इलेक्ट्रिक स्कूटरों में पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं होता जिसके चलते आप खर्च में भारी बचत कर सकते हैं. इन्हें बस चार्जिंग की जरूरत होती है जो बहुत सस्ती होती है. हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सबसे बड़ा खर्च बैटरी का होता है. अगर स्कूटर की बैटरी खराब हो जाए तो उसे बदलवाना काफी महंगा साबित होता है. आइए जानते हैं मार्केट में बिक रहे पाॅपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमत कितनी है.

EVIndia ने मार्केट में बिक रहे कुछ पाॅपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी की कीमत की जानकारी साझा की है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एथर रिज्टा, एथर 450 एक्स, टीवीएस आईक्यूब, विडा वी1 और बजाज चेतक स्कूटर की बैटरी की कीमत बताई गई है.

Ather 450X and Rizta Battery Price:
EVIndia के मुताबिक, Ather 450X के 2.9 kWh बैटरी पैक माॅडल की बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत ₹65,000 से ₹70,000 के बीच है. जबकि Ather 450X के 3.7 kWh बैटरी पैक माॅडल की बैटरी की कीमत ₹80,000 के आसपास है.

एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की बात की जाए तो इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च ₹65,000 से ₹80,000 बताया गया है.

Vida Battery Price:
हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida दो वैरिएंट Vida V1 Pro और Vida V1 Plus में आती है. Vida V1 Pro की बैटरी की कीमत तकरीबन 85,000 रुपये और Vida V1 Plus की बैटरी की कीमत 75,000 रुपये बताई गई है.

TVS iQube Battery price:
TVS अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई वैरिएंट्स में बेच रही है. टीवीएस आईक्यूब के स्टैंडर्ड माॅडल की बैटरी की कीमत 60-70 हजार रुपये के बीच है. वहीं, आईक्यूब एसटी की नई बैटरी की कीमत करीब 90,000 रुपये है.

Bajaj Chetak Battery Price:
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी पैक वैरिएंट, 2.8kWh (Chetak 2901) और 3.2kWh (Chetak 3201) में आता है. इन स्कूटरों में अगर आपको बैटरी बदवाने की जरूरत पड़ जाए तो आपको 60,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच खर्च करने पड़ेंगे.

Tags: Auto News, Electric Scooter, Electric Vehicles

FIRST PUBLISHED :

November 30, 2024, 13:00 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article