जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां RBL बैंक के कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के मामले में FIR दर्ज की गई है. मामला मदन महल थाना क्षेत्र का है. स्मार्ट सिटी कार्यालय के साथ आर्थिक अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक जबलपुर स्मार्ट सिटी ने RBL बैंक में बचत खाता खोलने के लिए एक आवेदन दिया था, लेकिन बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक ने बचत खाते की बजाय करंट अकाउंट खोल दिया. इसके चलते स्मार्ट सिटी कार्यालय को करीब 1.32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इतनी ही नहीं बचत खाते में जो ब्याज मिलता है, वह भी जबलपुर स्मार्ट सिटी को नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि कुमार मयंक नाम के बैंक के कर्मचारी ने स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्यों के लिए जमा किए गए 27 लाख रुपये की राशि का भी गबन किया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
कलेक्टर से की गई थी शिकायत
इस मामले को लेकर स्मार्ट सिटी ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को लिखित शिकायत की थी. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर मदन महल थाना पुलिस ने बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू की है.
पुलिस के मुताबिक कुमार मयंक बैरागढ़ में भी इसी तरह के एक फ्रॉड केस में पहले से सजा भुगत रहा है और जबलपुर पुलिस उसकी सजा खत्म होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद प्रोडक्शन वारंट पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि इस मामले में बैंक के कई और अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.
Tags: Bank fraud, Jabalpur crime, MP crime, Online fraud
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:37 IST