अनुराग पाण्डेय/भोपाल: राजधानी भोपाल में आज यानी शुक्रवार 29 नवंबर को बिजली कंपनी कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में सेंटर लाइटिंग के काम और सुधार कार्य के चलते शहर के 30 बड़े रिहायशी इलाकों में बिजली कटौती करेगी. इसके चलते भोपाल के अलग-अलग इलाकों में आज बिजली कटौती का 2 से लेकर 7 घंटे तक असर दिखेगा. Local18 के पास आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज होने वाली बिजली कटौती में भोपाल के होशंगाबाद रोड़ से जुड़े कुछ इलाके, दानिश कुंज, राहुल नगर, सीआई होम्स, मद्रासी बस्ती समेत कई हिस्सों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
इतने बजे से गुल रहेगी बिजली
भोपाल में आज होने वाली बिजली कटौती का असर सबसे पहले सुबह 6 से 8 बजे तक होशंगाबाद रोड़ (नर्मदापुरम), सागर रॉयल, नंदन पैलेस, चिनार फॉरर्च्यून, रूप नगर, इंडस्ट्रियल गेट, ए सेक्टर और कुछ पड़ोसी इलाकों में दिखेगा. इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक शिवा अपार्टमेंट, राजीव रोशरी, ओम शिव नगर और आस-पास के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
यहां भी नही आएगी बिजली
भोपाल में आज 29 नवंबर को होने वाली बिजली कटौती का असर शहर के सुदामा नगर, सीआई होम्स, मद्रासी बस्ती, पंचशील नगर, राहुल नगर और कुछ साथी इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इसके साथ ही साथ सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दानिश कुंज-1 से 5, विराशा हाइट्स, सिद्धि-समृद्धि हाइट्स, जैन मन्दिर एरिया और कुछ इलाकों में बिजली कटौती का असर दिखेगा.
Tags: Bhopal news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 07:55 IST