Bihar STET effect 2024 out: बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET Result) के नतीजे घोषित हो गए. शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. कुल 5 लाख 96 हजार 931 ने बिहार एसटीईटी परीक्षा दी थी. एसटीईटी के पेपर 1 में तीन लाख 59 हजार 489 पास हुए हैं, तो वहीं पेपर 2 में दो लाख 37 हजार 442 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. बिहार एसटीईटी परीक्षा 11 से 19 जून के बीच कराई गई थी. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस परीक्षा में पास होने वालों को बिहार में टीचर की नौकरी मिल जाएगी? आइए, इसी तरह के सवाल और एसटीईटी से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं.
एसटीईटी पास क्या बन जाएंगे टीचर?
अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि क्या अगर किसी ने बिहार एसटीईटी परीक्षा पास कर ली तो वह टीचर बन जाएगा. इसका सीधा और स्पष्ट जवाब है कि एसटीईटी पास होना टीचर बनने की गारंटी नहीं है. यह एक क्वालिफाइंग परीक्षा है, जिसमें पास उम्मीदवार टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के योग्य माने जाते हैं. बिहार एसटीईटी परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी राज्य में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल जिन उम्मीदवारों को बिहार एसटीईटी में सफलता मिली है, वह अब बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल हो सकेंगे.
कब तक काम आएगा एसटीईटी का सर्टिफिकेट?
बिहार एसटीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के मन में एक सवाल यह भी रहता है कि इस परीक्षा का सर्टिफिकेट कब तक मान्य रहता है. आपको बता दें कि बिहार एसटीईटी परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी जीवन भर रहती है, यानी आप कभी भी बिहार में निकलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं.
बिहार एसटीईटी में होते हैं कितने पेपर?
बिहार एसटीईटी में कुल दो पेपर होते हैं.
पेपर 1: इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती के योग्य माने जाते हैं, यानी इस पेपर में पास अभ्यर्थी नौवीं और दसवीं के लिए होने वाली टीचर भर्ती परीक्षा दे सकते हैं.
पेपर 2: इस परीक्षा में पास उम्मीदवार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकते हैं. पेपर 2 में पास होने वाले कैंडिडेट्स कक्षा 11 और कक्षा 12वीं के टीचर बनने के योग्य माने जाते हैं.
Bihar STET Result: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में कितने पास, कितने फेल?
किसके लिए कितना क्वालिफाइंग अंक?
बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) में सफलता के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य होता है. इस परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 75 अंक लाना जरूरी है. पिछड़ा वर्ग को 68.25 अंक, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 63.75 अंक, ओबीसी/एसटी/एससी/महिला और दिव्यांग को 60 अंक लाना आवश्यक होता है. इन्हीं अंकों के आधार पर इस परीक्षा में सफल और असफल घोषित किया जाता है.
BPSC Bihar Shikshak Bharti: तो मात्र 5000 रुपये में लीक हो गया बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर!
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, STET Admit Card, Teacher job
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:51 IST