/
/
/
Bihar STET Result: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में कितने पास, कितने फेल, कहां करें चेक?
Bihar STET Result 2024: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2024) के नतीजे जारी हो गए हैं. यह परीक्षा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कराई गई थी. बिहार एसटीईटी में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों को मिलाकर कुल 5,96,931 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. अब जब दोनों पेपर के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. दोनों परीक्षाओं में कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं.
किस पेपर में कितने पास
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2024) के पेपर एक के लिए 16 विषयों की परीक्षा में कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह पेपर कक्षा नौ और दस के टीचर बनने के लिए कराए जाते हैं. पेपर वन में सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा है. वहीं कक्षा 11 और कक्षा 12वीं के टीचर बनने के लिए होने वाले पेपर 2 में कुल 28 विषयों की परीक्षा कराई गई थी, जिसमें कुल एक लाख तीस हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा है.
कहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2024) के नतीजे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने घोषित किए. उन्होंने रिजल्ट की जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट bsebstet2024.com/login. पर जाकर देख सकते हैं. ऐसे में अगर आपने भी बिहार एसटीईटी की परीक्षा दी हो, तो इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Tags: Bihar board, Bihar committee exam, Bihar committee result, Bihar Teacher, BSEB EXAM, STET Admit Card
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:30 IST