फाइल फोटो
Bihar Weather Report : प्रदेश में पछुआ हवाओं ने मौसम को सर्द कर दिया. आज बिहार में कुहासे का असर सुबह-सुबह दिखाई देगा. ...अधिक पढ़ें
- News18 Bihar
- Last Updated : November 19, 2024, 06:49 IST
पटना. पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ हवा से बिहार के लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. राजधानी पटना में 09 बजे से ही सड़कें सुनसान होना शुरू हो जा रही है. इन दिनों बिहार के लोगों को अंधेरा होते ही ठिठुरन और सुबह कुहासे की सफेद चादर दिखाई दे रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार इन दिनों वायुमंडल में आद्रता 60 से 70 फीसदी, वायु की दिशा पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी, इसके साथ ही सतही गति चार से छह किमी प्रति घंटे बनी हुई है.
इस वजह से लोगों को धूप खत्म होते ही कनकनी महसूस हो रही है. सुबह में कुहासे का असर आज भी बना रहेगा. इस वजह से आज बिहार के उत्तरी भाग के सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक रात 12:05 बजे पटना का AQI 313 और बक्सर का 314 दर्ज किया गया जो रेड जोन के दायरे में आता है.
क्या है मौसम का हाल
वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें तो पश्चिमी हवा और रात में आसमान साफ होने की वजह से धीरे धीरे तापमान में गिरावट हो रही है. इस वजह से रात्रि में ठंड बढ़ गई है. सुबह में कुहासा होने के कारण पूरे प्रदेश की विजिबिलिटी औसतन 400 से 800 मीटर तक रह रही है. मौसम विश्लेषण के अनुसार समुद्र तल से 12.6 किमी उपर उत्तर पश्चिमी भारत पर एक जेट स्ट्रीम बनी हुई है. इसकी गति औसतन 160 किमी प्रति घंटा है. इसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. आज सुबह में बिहार के उत्तरी भागों में मध्यम स्तर का कुहासा देखने को मिल रहा है. इस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों के लिए जारी है अलर्ट
आज यानी 19 नवंबर को बिहार के उत्तरी भाग के जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
12°C पहुंचा बांका का तापमान
18 नवंबर को राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 12°C दर्ज किया गया. इस सीजन का यह अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. कुछ दिनों पहले ही बांका का ही न्यूनतम तापमान 12.9°C दर्ज किया गया था. इसके अलावा मोतिहारी का 13°C, डेहरी और पूसा का 13.2°C, जमुई का 13.5°C, गोपालगंज और औरंगाबाद का 14.3°C, जिरादेई का 14.4°C, मुंगेर का 14.5°C, दरभंगा का 14.6°C, अगवानपुर का 14.7°C, शेखपुरा और मधेपुरा का 14.9°C दर्ज किया गया.
पॉल्यूशन का हाल जान लीजिए
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 19 नवंबर को पटना का AQI 313, बक्सर का 314 दर्ज किया गया जो रेड जोन के दायरे में आता है. इसके अलावा राजगीर का 256, मुजफ्फरपुर का 270, सहरसा का 239, अररिया का 244, किशनगंज का 208, बेगूसराय का 203, गया का 202, सासाराम का 204, बिहारशरीफ का 240, छपरा का 225 रिकॉर्ड किया गया. इन सभी जगहों का AQI ऑरेंज जोन में आता है.
Tags: Bihar weather, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 06:48 IST