हाइलाइट्स
बिहार में शराब तस्करी में जब्त गाड़ियां हो रही नीलामी, तीन हजार में बाइक तो सवा लाख में मिलेगी कारमद्य निषेध विभाग ने लंबे समय के बाद 73 वाहनों की नीलामी के लिए जारी की गाड़ियों की सूची 2 दिसंबर तक नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन, कलेक्ट्रेट में होगी वाहनों की सीधी नीलामी
गोविंद कुमार/ गोपालगंज. यदि आप सस्ते दाम पर बाइक, स्कूटी, लग्जरी कार या ट्रक लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अगर आप नयी गाड़ियां खरीदने में सक्षम नहीं हैं, तो शराबबंदी वाले बिहार के गोपालगंज में चले आइए. जी, हां यहां सस्ते दाम पर गाड़ियां नीलाम होनेवाली है. नीलामी से सस्ते दाम पर ट्रक से लेकर बस, बोलेरो, पिकअप, बाइक से लेकर साइकिल तक ले सकते हैं.
यहां लाखों की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिहार में शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी हो रही है. इसी के तहत गोपालगंज में 73 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर में सभी वाहनों की नीलामी की रेट लिस्ट के साथ सूची जारी हुई है.
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत जब्त गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में कौशल विकास केंद्र में नीलामी होगी. छोटी-बड़ी 73 वाहनों व साइकिल की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गयी है. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन दो दिसंबर तक लिया जाएगा. वहीं, चार दिसंबर को आवेदन करने वाले लोग नीलामी की हिस्सा में भाग लेंगे और वाहनों को खरीद सकेंगे.
तीन हजार में बाइक मिलेंगे
वाहनों की नीलामी के लिए मद्य निषेध विभाग ने रेट लिस्ट जारी किया है. रेट लिस्ट पर में गाड़ियों के दाम बेहद कम लगाये गये हैं, ताकि जल्दी नीलामी हो सके और लाेग वाहनों को खरीद सके. इनमें बाइक का रेट तीन हजार रुपये से शुरू किया गया है. जबकि स्कूटी 13 हजार तक की है. कार सवा लाख रुपये तो महिंद्रा एक्सयूवी कार की कीमत करीब चार लाख रुपये रखी गयी है. टाटा कंटेनर ट्रक की कीमत पांच लाख 20 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. साइकिल की कीमत दो सौ रुपये रखी गयी है. सर्वाधिक बोली वाले को ही वाहन दिया जाएगा.
नीलामी की प्रक्रिया समझें
जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट का 20 फीसदी रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार के मुताबिक आवेदन करने के लिए दो दिसंबर तक तिथि निर्धारित की गयी है. आवेदन करने वाले को ही बोली प्रक्रिया में चार दिसंबर को शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ नीलामी का सूची जारी होते ही सस्ते दाम पर वाहन खरीदने के लिए लोग कलेक्ट्रेट में पहुंचने लगे हैं.
Tags: Bihar quality today, Bihar police, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:21 IST