Agency:Local18
Last Updated:January 27, 2025, 10:23 IST
BMW Car-Bike Accident: मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में एक बहुत ही विचित्र घटना सामने आई है. BMW कार के साथ स्टंट करना एक युवक-युवती को महंगा पड़ा है.
हाइलाइट्स
- मुंबई में BMW के साथ स्टंट करते कपल का एक्सीडेंट हुआ.
- दोनों घायल, अस्पताल में भर्ती.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विजय वंजारा/मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में एक विचित्र घटना सामने आई है. BMW कार के साथ स्टंट करना एक युवक-युवती को महंगा पड़ा है. BMW कार के साथ स्टंट करते समय स्कूटर पर सवार कपल का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इतना ही नहीं, इस स्टंटबाजी के दौरान BMW कार का भी एक्सीडेंट हो गया और यह कार तारों का कंपाउंड तोड़कर सीधे झाड़ियों में घुस गई. इस घटना के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं.
जानिए पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके की LIC कॉलोनी के शांति आश्रम बस डिपो के पास हुई. यहां स्कूटर पर आए एक युवक और युवती ने BMW कार के साथ स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी का कंट्रोल खो जाने से दोनों का एक्सीडेंट हो गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों का इलाज चल रहा है
स्टंटबाजी करने वाले युवक और युवती के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं और सिर में गंभीर चोट लगी है. दोनों को घायल अवस्था में पास के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद BMW कार सड़क छोड़कर LIC कॉलोनी की सीमा में घुस गई. इस हादसे में स्कूटी और BMW कार का बड़ा नुकसान हुआ है. स्कूटी और कार का सामने का हिस्सा टूट गया है.
‘दो घंटे में तेरी वर्दी उतारता हूं’ SUV में सायरन बजाते रईसजादे ने पुलिस को ही धमकाया, फिर…
मामले की जांच पुलिस कर रही है
इस घटना की जानकारी मिलते ही एमएचबी पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. यह हादसा कैसे हुआ? किसकी गलती थी, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
First Published :
January 27, 2025, 10:23 IST