चंदौली: बीपीएससी ने गुरुवार को 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में यूपी के मुगलसराय की हर्षिता ने टॉप किया. गौरतलब है कि हर्षिता सिंह का यह पहला प्रयास था. टॉप 10 में 9 लड़कियां है. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा में 463 सफल हुए थे. 153 पदों के लिए 153 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.एससी में अमरजीत आनंद ने टॉप किया है. Ews में श्रेयश्कर, अति पिछड़ा में जेबा मंजूर ने टॉप किया है. जबकि पिछड़ा अभिषेक कुमार गौतम टॉप किया है.
यूपी के चंदौली जिले की हर्षिता सिंह ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग और घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल की है. हर्षिता सिंह की स्कूली शिक्षा मुगलसराय से हुई है . जबकि, पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई हुई है.
माता-पिता को दिया श्रेय
गौरतलब है कि हर्षिता सिंह को पहली बार में ही बड़ी सफलता मिली है. हर्षिता सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. हर्षिता ने बताया कि यह मेरा पहला प्रयास था. परीक्षा के बाद चयन को लेकर कोई दुविधा नहीं थी लेकिन टॉप कर जाऊंगी ऐसा नहीं सोचा था. हर्षिता सिंह के पिता मनीष पेशे से एक ज्योतिषी हैं, वहीं, हर्षिता की माता एक गृहिणी हैं. बेटी की सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
Tags: Chandauli News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:32 IST