Last Updated:February 01, 2025, 11:26 IST
Budget 2025 Live Streaming Online-वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान करते हुए कहा कि इस योजना का मकसद, गांवों में कमाई के पर्याप्त साधनों को बढ़ावा देना है.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं. अपने बजट भाषण में उन्होंने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना शुरू करने का ऐलान किया है. राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी. इस योजना के लिए उन जिलों को चुना जाएगा, जहां कृषि उत्पादन कम है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि पंचायल और ब्लॉक लेवल पर फसलों की उपज बढ़ाई जाएगी. इसके लिए पीएम धनधान्य योजना चलाई गई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं, नौजवान किसानों और भूमिहीनों पर फोकस किया जाएगा. इस योजना का मकसद, गांवों में कमाई के पर्याप्त साधनों को बढ़ावा देना है ताकि गांवों से पलायन रुके.
खबर अपडेट हो रही है…
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 11:26 IST