सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी का चीन में खेले जा रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया। सात्विक और चिराग की जोड़ी का इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था लेकिन ये जोड़ी खिताबी मुकाबले से पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सात्विक और चिराग की जोड़ी को कोरिया की टीम से तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद ये जोड़ी पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी, जिसमें पिछली बार उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।
दूसरे सेट में की वापसी लेकिन आखिरी सेट दिया गंवा
सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना कोरिया की जिन योंग और सियो सेउंग जे की जोड़ी से था जिसमें पहले सेट को कोरिया ने 18-21 से अपने नाम करते हुए करीबी जीत हासिल की थी। वहीं इसके बाद दूसरे सेट में सात्विक और चिराग ने वापसी करने के साथ उसे 21-14 से अपने नाम किया जिससे मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। वहीं आखिरी सेट कोरिया की जोड़ी का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने 15-16 का स्कोर होने के बाद भारतीय जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाने के साथ इस मुकाबले को 16-21 से अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया।
पीवी सिंधु भी दूसरे राउंड से हो गईं थी बाहर
चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स का इस बार कोई बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है जिसमें इससे पहले 21 नवंबर को 2 बार ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी दूसरे राउंड में सिंगापुर की प्लेयर के खिलाफ तीन सेटों तक चले मुकाबले में 2-1 से हार का सामना किया था। पीवी सिंधु के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है जिसमें वह पेरिस ओलंपिक में भी कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी थी।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल का ये शॉट देखा क्या आपने? देखती रह गई पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
यशस्वी जायसवाल ने किया खेल, क्रीज से थे बाहर; फिर भी आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर