Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 20:06 IST
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बेड़नी में 1.22 करोड़ की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित 30 एकड़ से अधिक जमीन का निरीक्षण किया...और पढ़ें
मेडिकल कॉलेज पर पब्लिक ओपनियन
हाइलाइट्स
- औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा.
- सीएम नीतीश ने 554 करोड़ की योजनाओं का ऐलान किया.
- जिलेवासियों ने मेडिकल कॉलेज पर खुशी जताई.
औरंगाबाद:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को औरंगाबाद जिले में पहुंचे, जहां पर उन्होंने 195 से अधिक योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को दी. बता दें कि औरंगाबाद जिले को 554 करोड़ रुपए की सौगात सीएम नीतीश कुमार ने दी है, जिसमें मेडिकल कॉलेज से लेकर रिंग रोड और ट्रामा सेंटर की स्थापना प्रमुख है.
लगभग 30 एकड़ जमीन को किया गया चिन्हित
बता दें कि जिले में सालों की मांग को अब सूबे के मुखिया के हाथों मुहर लगा दिया गया है, जिसे लेकर जिले में आम जनता के बीच उत्साह है. जिले के देव प्रखंड के बेड़नी में 1.22 करोड़ की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित 30 एकड़ से अधिक जमीन का निरीक्षण किया. उसके बाद इस बात का ऐलान किया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज के लिए काम लग जाएगा.
जिलेवासियों ने जताई खुशी
सीएम नीतीश कुमार की इस सौगात से खुश जिलेवासियों ने जहां इस कार्य के लिए सरकार की जमकर तारीफ की, तो वहीं कई लोगों ने जल्द निर्माण कार्य शुरू होने पर संदेह जताया है. शहरवासी अशोक पांडेय ने सरकार के द्वारा हुए ऐलान पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिला जो NH पर स्थित है, वहां मेडिकल कॉलेज बनने से जिलेवासी सहित आसपास के जिलों को भी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है. यहां के मरीज आनन-फानन में पटना, गया जैसे शहरों में इलाज कराने जाने पर विवश थे. लेकिन मेडिकल कॉलेज के बनने से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं कई विकास के कार्य भी होंगे.
ये भी पढ़ें:- हादसे में गवांने पड़े पैर, फिर भी नहीं लिया बैसाखी का सहारा, इस युवक की इमोशनल स्टोरी सुन भर आएंगी आंखें
554 करोड़ के योजनाओं की सौगात
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने 195 योजनाओं में 554 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है, जिसमें कई योजनाओं का उद्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. जिले के इन प्रमुख मांगों, जिसमें मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, रिंग रोड निर्माण, देव सूर्य मंदिर का विकास, अदरी नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण सहित कई अन्य कार्यों कि घोषणा की गई. वहीं जिले में 9 मंजिला मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन किया गया.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 20:06 IST