Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 10:33 IST
UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के विभाजन का विरोध किया। योगी ने कहा कि यूपी का चार हिस्सों में बंटवारा नहीं होना चाहिए, जिसे अखिलेश ने समर्थन दिया. कांग्रेस ने योगी के...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने यूपी विभाजन का विरोध किया
- अखिलेश यादव ने योगी के यूनाइटेड यूपी बयान का समर्थन किया
- कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधा
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच सियासी मतभेद किसी से छिपी नहीं. दोनों ही दिग्गज नेता एक दूसरे पर सियासी वार करने में कभी नहीं चूकते. ऐसा मौका विरला ही देखने को मिले कि दोनों नेता किसी मुद्दे को लेकर एक सुर में साथ नजर आएं. लेकिन ऐसा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का अखिलेश यादव ने समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चार हिस्सों में बंटवारा ठीक नहीं है.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़18 Network 18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि उत्तर प्रदेश का चार हिस्सों में बंटवारा नहीं होना चाहिए. यूनाइटेड उत्तर प्रदेश ही उसकी ताकत, पहचान और सम्मान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसपा सुप्रीमो मायावती के उस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने यूपी को छोटे-छोटे राज्यों में बांटने की बात कही थी.
उत्तर प्रदेश का विभाजन नहीं होना चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के यूनाइट उत्तर प्रदेश वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपना समर्थन दिया है. रविवार को महाकुंभ स्नान करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे यूपी के चार होसों में बंटवारे के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विभाजन नहीं होना चाहिए. ये लोग उत्तर प्रदेश को बांटना चाहते हैं.
कांग्रेस ने CM योगी को घेरा
हालांकि, मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा मोना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी की लाइन से अलग जाकर बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश को छार हिंसों में बांटने की बात कही थी. उनका मानना था कि छार-छार छोटे-छोटे राज्यों में बांटने पर सही रूप से प्रदेश का विकास हो पाएगा. हालांकि योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार प्रदेश के विभाजन के पक्ष में नहीं है.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 10:33 IST
CM योगी को मिला अखिलेश यादव का साथ, यूपी के इस मुद्दे पर मिलाया सुर में सुर