लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को मिली 7 सीटों पर जीत से पार्टी में बेहद खुशी है. खासकर सीएम योगी आदित्यनाथ की मुस्कान भी यही बयां कर रही है. चुनाव प्रचार में ‘बंटेंगे तो कटेंगे.. एक हैं तो नेक हैं..’ जैसे नारे देकर बीजेपी कैंपेन को धार देकर उन्होंने इलेक्शन का रुख ही मोड़ दिया. इसकी खूब चर्चा भी हुई. आज जैसे ही चुनावी नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए तो बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में जुटे. यहां सीएम योगी ने अपना संबोधन भी दिया और उन्होंने आखिर में कह ही दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक है तो नेक हैं, सेफ हैं.. पर देश की जनता ने यह जनादेश दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की जनता ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की मजबूती दिखाते हुए अपना जनादेश दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन अत्यंत अहम दिन है. देश के अंदर महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के नतीजे आए हैं और कई राज्यों में उप चुनाव के नतीजे भी सबके सामने स्पष्ट हुए हैं. आज का जनादेश यूपी के नजरिये से देखें तो भाजपा गठबंधन ने सात सीटें जीती हैं. इस ऐतिहासिक जीत के लिए इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है. जोकि डबल इंजन सरकार को सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाकर लोक कल्याण के मार्ग पर जाने को प्रेरित करता है.
उन्होंने आगे कहा कि ये जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है. जनता को अटूट विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में उनकी नीतियां, फैसले देश और समाज के अनुकूल हैं और उस पर जनता विश्वास करती है. इस जीत के लिए मैं भाजपा के उन सभी पदाधिकारी और काकर्यकर्ताओं को, जिन्होंने नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है. मैं उनका अभिनंदन भी करता हूं. हम सब जानते हैं कि पूरे देश के अंदर विरासत और विकास का समन्वय मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुआ है.
सीएम योगी ने बताया कि यह जो कभी सपना था, आज हकीकत में हम सबको नजर आ रहा है, इसलिए यूपी की विजय यूपी की ओर से पीएम मोदी के अभियान के प्रति समर्पित है.
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की लूट और झूठ की राजनीति के अंत की उद्घोषणा भी यह चुनाव है. तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकर्ट से सरकार बनाने का सपना देख रहे इंडिया गठबंधन पर यह जनादेश एक प्रहार है.
Tags: UP Election, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:07 IST