सांकेतिक तस्वीर.
नालंदा. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है. इसके तार मध्य प्रदेश से बिहार तक जुड़े हुए हैं. पुलिस सूत्रों और न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजधानी भोपाल में पुलिस ने फर्जी बैंक अकाउंट्स डील करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से 6 बिहार के रहने वाले हैं.
गिरोह का सरगना बिहार के नालंदा जिला स्थित अस्थावां के पचेतन गांव से ताल्लुक रखता है. इसका नाम शशिकांत उर्फ मनीष है. इसके ऊपर 1800 बैंक के फर्जी खातों का आरोप लगा है. शशिकांत का गिरोह नाबालिग लड़के लड़कियों के आधार हासिल करने के बाद उसपर फोटो एडिट करता और उसके बाद फर्जी एज का हवाला दिया जाता, पेन कार्ड बनाए जाते और साइबर फ्रॉड के लिए उन खातों का इस्तेमाल किया जाता. कई बार यही खाते बेच भी दिए जाते हैं.
बिहार में करोड़ों का घर
इस मामले की असली कहानी समझने के लिए लोकल 18 की टीम गिरोह के मुख्य सरगना शशिकांत के नालंदा स्थित पैतृक घर पहुंची, यहां पहुंचने पर देखा कि शशिकांत का घर बंद पड़ा है. घर के बाहर डोर पर ताला लटका हुआ है. स्थानीय लोगों से जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने अटपटा जवाब दिया. वो कहते हैं कि यहां उसके परिवार से कौन आता है, कहां से आता है किसी को पता नहीं. शशिकांत के पिता मुंबई में प्राइवेट जॉब करते हैं, लेकिन पटना में करोड़ों का घर है. कैसे हुआ किसी को नहीं पता. दूसरे ग्रामीण ने कहा कि लगभग 2 महीने पहले शशिकांत अपने दादा सुरेश मोदी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आया था. उसके बाद कभी गांव में नहीं दिखा. वो लोग पहले से बाहर रहते हैं. परिवार में कितने लोग हैं, इसकी भी ठीक-ठीक जानकारी ग्रामीणों को नहीं है.
थानाध्यक्ष को जानकारी का अभाव
थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने कि बताया उनकी पोस्टिंग 3 महीने पहले यहां हुई है, तब से कोई ऐसा मामला नहीं मिला है. उससे पहले का मैं नहीं बता सकता. हमने कहा रिकॉर्ड में चेक कीजिए. वो कहने लगे लंबा प्रोसेस है.
हालांकि, यह स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में जिस शशिकांत की गिरफ्तारी हुई है, उसकी पहचान नालंदा के इसी गांव की है. क्योंकि स्थानीय लोगों ने तस्वीर और पिता के नाम से इस बात पर मुहर लगा दी है. अब ऐसे में देखना यह है कि साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार शशिकांत के पास से क्या भेद निकलकर सामने आता है और क्या एमपी में घटे इस प्रकारण के कोई और कनेक्शन बिहार से भी जुड़े हो सकते है.
Tags: Bihar News, Crime News, Cyber Crime, Local18, Nalanda news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 20:01 IST