Last Updated:February 01, 2025, 11:29 IST
Education Budget 2024: केंद्रीय बजट में स्टूडेंटस के लिए कई घोषणाएं की गई हैं.
Education Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में स्टूडेंट्स के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने IIT की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. इससे 6500 स्टूडेंटस को एडमिशन मिल सकेगा. इसी तरह पटना आईआईटी में छातावास और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने MBBS की 10000 सीटें भी बढ़ाने की भी घोषणा की . पिछले बजट में भी देश में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद MBBS सीटों में इजाफा हुआ था.
पिछले बजट में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और केंद्रीय विद्यालय संगठन का बजट भी बढ़ा दिया गया था. IGNOU का बजट जहां 2024-2025 में 140 करोड़ किया गया था, इसी तरह स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर का बजट 185.85 करोड़ किया गया था. KVS को मिलने वाली राशि में 802 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई थी, इस तरह KVS के लिए 9,307 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था.
First Published :
February 01, 2025, 11:29 IST