जवां बने रहने के लिए लोग लाखों करोड़ों खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. जी हां, कम से कम दुनिया के कई अमीर ऐसा कर रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं ब्रायन जॉनसन एक कंपनी के सीईओ हैं और दुनिया के धनी आंत्रपेन्योर हैं जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. वे पिछले कुछ सालों से 18 साल की उम्र का दिखने के लिए बेतहाशा खर्च कर रहे हैं. और हाल ही मे भारत की अपनी छह दिन की यात्रा पर हैं. पर आखिर जॉनसन ऐसा कर क्या रहे हैं जिससे वे अभी से युवा दिखाई देते हैं और खुद को अमर करने की कवायद में लगे हैं और इसमें किस तरह के उपाय अपना रहे हैं, आइए जानते हैं.
18 साल का होना है मकसद
47 साल के अरबपति और बायो हैकर का दवा है कि उन्होंने अपनी उम्र को 5.1 साल रिवर्स कर डाला है और उसके लिए वे कई तरह के प्रयोग कर रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि उनकी उम्र आखिरकार 18 साल की हो जाए. जहां अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पीटर थाईल जैसे अमेरिका के कई अमीर एंटी एजिंग तकनीक के शोधों पर अरबों खरबों खर्च कर रहे हैं, जॉनसन खुद पर ही खास तरह के प्रयोग कर रहे हैं.
30 डॉक्टर रखते हैं सेहत पर नजर
उम्र पीछे करने के जॉनसन के अभियान को प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट दिया गया है जिसमें 30 डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रखते हैं. उनका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में गहरा विश्वास है. उन्होंने अपने लक्ष्य को डोन्ट डाइ अभियान में बदल रखा है. लेकिन चार साल पहले वे काफी मोटे और लंबे समय तक निराशा में डूबे हुए थे. लेकिन आज वे यौवनकाल की ओर लौट रहे हैं.
ब्रायन जॉनसन अपनी सेहत पर हर साल लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
आधुनिक तकनीक रखती है ख्याल
उनके दिल की धड़कन 18 के युवा की धड़क रही है, उनके शरीर की बोन मिनिरल डेंसिटी दुनिया के शीर्ष 30 साल के लोगों के बराबर है. और इस सब के लिए जिम्मेदार एक एल्गॉरिदम है जिसने उनकी सेहत की पूरी जिम्मेदारी ले रखी है. और उन्हें लगता है कि उनकी सेहत का उनसे बेहतर ख्याल यही एल्गोरिदम रखता है.
सबसे विवादित उपचार
जॉनसन की अमर रहने की कवायद विवादों से अछूती नहीं हैं. उनके प्रयासों में से एक में उनके 17 साल के लड़के का ब्लड प्लाज्मा उनके शरीर डाला जाना है जिससे उनके ढलती उम्र को रोका जा सके. लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वे ऐसा फिर से कभी नहीं करेंगे और खुद अमेरिका की एफडीए ने ऐलान किया है कि उनका ये तरीका फायदेमंद नहीं है और इससे नुकसान तक हो सकता है.
एंटी एजिंग की रिसर्च पर ही कई उद्योगपति अरबों खर्च कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
कितना होता है हर साल खर्चा?
वे अपनी उम्र की दिशा को उलटने के लिए हर साल करीब 17 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. इसके लिए वे डीएनए इडिटिंग की प्रक्रिया भी आजमा चुके हैं. वे दुनिया के पहले और इकलौते शख्स हैं जिनके शरीर के हर अंग का परीक्षण हुआ है. और उससे मिले आंकड़ों को उनके एल्गॉरिदम से जोड़ा गया है जो यह तय करता है कि उन्हें कैसा जीवन जीना चाहिए.
बाल झड़ने का उपचार?
हाल ही में उन्होंने अपने सिर के बाल झड़ने का उपचार अपनाया था. जिसके बारे में सोशल मीडिया पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वैसे तो उन्हें अनुवांशिकी तौर पर गंजा हो जाना चाहिए था, लेकिन कुछ उपचार के साथ उन्होंने विटामिन आदि की सही खुराक से अपना हेयरलॉस बचा लिया.
यह भी पढ़ें: Explainer: मंगल ग्रह पर इंसान के शरीर का क्या होगा हाल? साइंटिस्ट ने बताया कैसा हो जाएगा उसका रंग!
सेहत का पूरा रखते हैं ख्याल
ऐसा नहीं है की अमीर होकर और उपचार पर खर्च हो जाने के बाद जॉनसन किसी तरह का बहुत ही बिंदास जीवन जीते हैं. वे अपनी सेहत का भी खूब ख्याल रखते हैं. वे रोज सुबह 4.30 बजे उठ जाते हैं और अपने दिन का आखिरी भोजन सुबह 11 बजे ही खा लेते हैं और रात को 8.30 बजे ही बिस्तर पर सोने के लिए लेट जाते हैं. रोजाना उनके शरीर का एमआरआई, बल्ड, स्टूल और अन्य टेस्ट होते है और लगभग उनके शरीर की एक एक गतिविधि पर निगरानी रखी जाती है.
Tags: Bizarre news, Science news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 13:02 IST