नई दिल्ली: ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में जी20 समिट हुआ. इस दौरान जी20 नेताओं का ट्रेडिशनल फोटो सेशन हुआ. इसकी तस्वीर भी सामने आई. जी20 की फैमिली फोटो में पीएम मोदी समेत कई ग्लोबल लीडर दिखे. मगर तीन बड़े चेहरे नहीं दिखे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जस्टिन ट्रूडो और इटली की पीएम मेलोनी. अब सवाल उठता है कि आखिर जी20 नेताओं के साथ जो बाइडन और जस्टिन ट्रूडो फैमिली फोटो में क्यों नहीं दिखे. आखिर ऐसा हुआ क्या था, क्या रूसी विदेश मंत्री थे असल वजह?
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने आखिरी जी 20 समिट में सोमवार को रियो डी जनेरियो में जो बाइडन पहुंचे थे. वह बाकी जी20 नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी पहुंचे. मगर तब तक देर हो चुकी थी, जी20 की फैमिली फोटो खींची जा चुकी थी. अमेरिकी अधिकारियों ने इस चूक के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार ठहराया. इसकी वजह से जो बाइडन इस फोटो का हिस्सा नहीं बन पाए. उनके अलावा, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और इटली की पीएम मेलोनी भी इस तस्वीर का हिस्सा नहीं बन पाए.
दुनिया के मंच पर अपने आखिरी कार्यक्रम में 81 वर्षीय जो बाइडन ने अपनी विरासत को मजबूत करने की कोशिश की. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत दुनियाभर के नेता रियो के शानदार म्यूजियम ऑफ मॉर्डर्न आर्ट में रेड कार्पेट पर चलकर ग्रुप फोटो के लिए पहुंचे थे. जी20 के ये नेता इस शहर के मशहूर शुगरलोफ माउंटेन के बैकड्रॉप में तस्वीर खिंचवाने के लिए स्टेज पर पहुंचे. मस्ती-मजाक और हंसी ठिठोली के बीच पलक झपकते ही जी20 का आधिकारिक फैमिली फोटो सेशन खत्म हो गया.
मगर जी-7 समिट में उस वक्त एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, नेताओं को फोटो खिंचवाने के लिए एक जगह पर बुलाया गया था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो वहां नहीं पहुंचे. बाद में दोनों नेता दूसरी तरफ से आए. वो शिखर सम्मेलन से इतर एक द्विपक्षीय बैठक कर रहे थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अन्य सभी नेता वहां से जा चुके थे. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी तस्वीर खिंचवाने से चूक गईं. वो, बाइडेन और ट्रूडो अलग से बातचीत करने चले गए थे. बाद में उन्होंने बाइडेन और ट्रूडो के साथ अलग से तस्वीर खिंचवाई.
अमेरिका के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तकनीकी कारणों से फोटो पहले ही खींच ली गई. सभी नेता वहां नहीं पहुंच पाए थे. कई नेता तो वहां थे ही नहीं. अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि बाइडेन रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ दिखने से बचने के लिए फोटो खिंचवाने नहीं पहुंचे थे. बाइडेन ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से दुनिया में भुखमरी रोकने के लिए शुरू किए गए अभियान में शामिल होने के लिए गए थे.
Tags: G20 Summit, Joe Biden, Justin Trudeau, PM Modi, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:44 IST