क्या सांप और अजगर एक ही होता हैं या फिर अजगर सांप की ही कोई प्रजाति होती है. अगर आप से कोई सांप और अजगर के बारे में अंतर पूछे तो क्या आप केवल आकार से ही इसका अंतर बता पाते हैं? लेकिन दोनों में खासा अंतर होता है, और यह अंतर सभी लोग नहीं जानते हैं. आइए जानते हैं कि सांप की ही एक खास प्रजाति माने जाने वाले अजगर सांपों से कितने अलग होते हैं और दोनों क्या क्या खास अंतर होते हैं?
क्या सांप की प्रजाति होते हैं अजगर
जी हां आमतौर पर अजगर को एक तरह का सांप ही माना जाता है. और यह तकनीकी तौर पर सही भी है क्योंकि वैज्ञानिक भी अजगर को सांप के एक खास परिवार का जीव मानते हैं, वही छिपकली के वंशज सांप को आम भाषा में 10 फुट तक लंबे पतले सांप के रूप में ही जाना जाता है. तो इस तरह से हम जब सांप और अजगर के अंतर की बात कर रहे हैं तो हम आम सांप और अजगर की बात कर रहे हैं.
क्या होते हैं अजगर
सांप की प्रजातियां कई समूह में बांटी गई हैं. जैसे कुछ सांप जहरीले होते हैं तो कुछ जहरीले नहीं होते हैं. लेकिन अजगर यानी पाइथन सांप के पाइथनडाए परिवार की प्रजातियां होती हैं. यह प्रमुख तौर से दक्षिण एशिया, अफ्रीका आदि के घने जंगलों में पाए जाते हैं. ये दुनिया के सबसे लंबे सांपों में से एक माने जाते हैं.
अजगर देखने में भी आम सांपों से काफी अलग होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
कितने लंबे होते हैं सांप और अजगर
अजगर आमतौर पर 1.5 मीटर से 10 मीटर यानी 5 से 33 फुट तक के लंबे होते हैं और उनका भार 20 से 90 किलो तक होता है. वहीं दूसरी तरफ आमतौर पर सांप 10 सेमी से लेकर 7 मीटर लंबे तक देखने को मिलते हैं. जबकि उनका वजन 1 ग्राम से लेकर 225 किलो तक भी हो सकता है जिनमें पाइथन और उससे भी बड़े सांप शामिल हैं.
सांप और अजगर में सबसे बड़ा अंतर
आम सांपों की तुलना में अजगर जहरीले नहीं होते हैं. जबकि छोटे सांप जहरीले होते हैं. उनकी मांसपेशियां बहुत ही ताकतवर होती हैं और वे अपने शिकार के निगलने से पहले जकड़ कर मारते हैं. सांप आमतौर पर हरे, पीले, कत्थई और काले रंग के देखने को मिलते हैं. वहीं अजगर के शरीर में धब्बे रहते हैं और ये गहरे धब्बे शरीर के हलके रंग से कुछ अलग दिखाई देते हैं.
आम सांप अजगर से काफी छोटे होते हैं और वे जहरीले भी होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
एक और खास अंतर
बहुत से सांप अपना फन फैला कर खड़े हो सकते हैं लेकिन अजगर अक्सर आलस से भरे किसी डाल पर या खुद से ही लिपटे पाए जाते हैं. वे उनका शिकार करने वाले को काट कर उनमें जहर डाल कर खुद को बचाते हैं. वहीं अजगर अपने शिकार को निगलने में यकीन रखते हैं और वे अपने शरीर से की गुना बड़े जानवर तक को निगल कर पचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Explainer: क्या कहानियों की तरह असल जिंदगी में भी बुद्धिमान होते हैं कौवे, क्या कहती है साइंस?
अजगर और सांप में सबसे खास अंतर
दोनों में एक खास अंतर ऐसा होता है जो उन्हें जैविक तौर पर बहुत ही अलग कर देता है. जहां अजगर के दो फेफड़े होते हैं, सांप की अधिकांश प्रजातियों में एक ही फेफड़ा पाया जाता है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि यहां अजगर खुद को सांप से अलग कर लेते हैं. यह अंतर दोनों के दिखने में किसी तरह का फर्क नहीं लाता है.
Tags: Bizarre news, Science facts, Science news, Shocking news, Weird news, Wild animals, Wild life
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:16 IST